1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नारों में मोदी आगे

१८ अप्रैल २०१४

बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के पक्ष में पहले ही वाराणसी में 'हर हर मोदी' के नारे लग रहे थे. अब 'कण कण मोदी, घर घर मोदी' का नारा बुलंद हो रहा है.

Narendra Modi
तस्वीर: UNI

विरोधी दलों और साधु समाज समेत कई तबकों में 'हर हर मोदी' के नारे की पहले ही जमकर आलोचना हुई. बाद में मोदी और बीजेपी ने कार्यकर्ताओं से इस नारे को लगाने से मना किया. हालांकि दोनों ने इसे कार्यकर्ताओं का उत्साह बताया.

इस नारे पर पार्टी के मना करने के बाद अब वाराणसी में 'कण कण मोदी, घर घर मोदी' का नारा बुलंद हो रहा है. नारे के समर्थक और गंगा घाट के निकट रहने वाले संतोष कुमार का कहना है कि अन्य प्रत्याशियों की अपेक्षा वाराणसी में मोदी का प्रभाव ज्यादा दिखाई पड़ रहा है, "इसलिए इस तरह के नारे उनके समर्थक स्वयं ही लगा रहे हैं, इसमें पार्टी का कोई लेना देना नहीं है. काशी का कण कण बोले, बोले गंगा की धार, अबकी बार मोदी सरकार, इस तरह के नारे खूब लग रहे हैं."

अजीबो गरीब नारे

वहीं सोशल मीडिया पर मोदी के नारों का मजाक भी उड़ाया जा रहा है. 'सफेद है सीमेंट, काला है तार, अबकी बार मोदी सरकार', 'ट्विंकल ट्विंकल लिटल स्टार, अबकी बार मोदी सरकार' और 'देखा है पहली बार साजन की आंखों में प्यार, अब की बार मोदी सरकार' जैसे नारे हंसी के पात्र बने हुए हैं.

इस बीच मोदी के प्रचार में लगे भाजपा के वरिष्ठ नेता और चुनाव कार्यालय प्रभारी अशोक धवन ने बताया कि चुनाव का काम काफी व्यवस्थित ढंग से चल रहा है और हर चीज पर नजर रखी जा रही है. उनका कहना है कि 'एक बूथ बीस यूथ' के संकल्प के साथ चुनाव तैयारियां की जा रही हैं और युवकों की मदद से मतदाताओं से संपर्क साधा जा रहा है.

धवन ने बताया कि युवाओं को लैमिनेटेड मतदाता सूची दे दी गयी है. उनकी ड्यूटी होगी कि वे सूची के माध्यम से हर मतदाता से संपर्क कर अधिक से अधिक वोट डलवाएं. मोदी के चुनाव प्रचार से जुड़ने के लिए एक टेलीफोन नंबर भी दिया गया है, जिस पर मिस्ड कॉल करने पर फोन उपभोक्ता सीधे प्रचार से जुड़ सकते हैं.

आईबी/एएम (वार्ता)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें