रूस में डॉक्टरों का दावा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आलोचक अलेक्सी नावाल्नी को जहर दिए जाने का कोई प्रमाण नहीं मिला है. लेकिन नावाल्नी के समर्थक कहते हैं कि डॉक्टर जहर देने के मामले पर पर्दा डाल रहे हैं.
विज्ञापन
नावाल्नी गुरुवार को एक घरेलू उड़ान से मॉस्को जा रहे थे कि जब उनके अचानक बीमार होने के कारण उनके विमान की ओम्स्क में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. उन्हें तुरंत आईसीयू में दाखिल कराया. इस समय नावाल्नी कोमा में है. रूसी अधिकारियों का कहना है कि उनकी हालत इतनी गंभीर है कि वे यात्रा नहीं कर सकते.
इससे पहले, जर्मनी के एक गैर सरकारी संगठन 'द सिनेमा फॉर पीस फाउंडेशन' ने नावाल्नी को बर्लिन लाने के लिए एक विमान रवाना किया. लेकिन रूसी डॉक्टरों ने नावाल्नी को देश छोड़ने की अनुमति नहीं दी. नावाल्नी के समर्थकों का कहना है कि डॉक्टर रूसी सरकार से मिल रहे आदेशों को मान रहे हैं और नावाल्नी की सेहत की उन्हें कोई परवाह नहीं है. उनका आरोप है कि अधिकारी नावाल्नी को जहर दिए जाने के मामले पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहे हैं.
अभी नावाल्नी ओम्स्क के अस्पताल में ही हैं. डॉक्टरों का कहना है कि उनकी तबियत कुछ बेहतर हुई है. लेकिन अब भी हालत गंभीर बनी हुई है. ओम्स्क के अस्पताल के मुख्य चिकित्सक अनातोली कालीनिचेंको का कहना है कि नावाल्नी के शरीर में किसी जहरीले तत्व के अंश नहीं मिले हैं. ओम्स्क में कालीनिचेंको ने पत्रकारों को बताया, "अभी तक खून और पेशाब के नमूनों में जहर की पहचान नहीं हुई है. ऐसे कुछ अंश नहीं मिले हैं."
ये भी पढ़िए: पुतिन को डराने वाला यह शख्स कौन है?
पुतिन को डराने वाला यह शख्स कौन है?
रूस के विपक्षी नेता अलेक्सी नावाल्नी पुतिन विरोधी मुहिम का सबसे प्रमुख चेहरा हैं. लेकिन इस वक्त वह आईसीयू में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं. शक है कि उन्हें जहर दिया गया है.
तस्वीर: Imago Images/TASS/S. Bobylev
रूसी विरोध का चेहरा
रूस में विरोध करने वालों के बीच एक बुलंद आवाज और मजबूत छवि अलेक्सेई नावाल्नी की है. नावाल्नी ने 2008 में एक ब्लॉग लिख कर रूसी राजनीति और सरकारी कंपनियों के कथित गंदे कामों की ओर लोगों का ध्यान खींचा. उनके ब्लॉग में लिखी बातें अकसर इस्तीफों की वजह बनती हैं जो रूस की राजनीति में दुर्लभ बात है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/TASS/V. Sharifulin
विवादित संसदीय चुनाव
2011 में नावाल्नी को पहली बार गिरफ्तार किया गया. मॉस्को में डूमा के बाहर हुई रैली में उनकी भूमिका के लिए उन्हें 15 दिन की सजा हुई. संसदीय चुनाव में पुतिन की यूनाइटे़ड रसिया जरूर जीती लेकिन सोशल मीडिया पर प्रदर्शनकारियों की तरफ से डाली तस्वीरों ने चुनाव के दौरान हुई धांधलियों को उजागर किया. बाहर निकलने पर नावाल्नी ने विरोध प्रदर्शनों के लिए "असाधारण कोशिशों" को जारी रखने की शपथ ली.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/A. Stenin
दूसरी बार जेल
2012 में दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद पुतिन ने रूस की जांच कमेटी को नावाल्नी के अतीत की आपराधिक जांच का आदेश दिया. इसके अगले साल नावाल्नी पर आरोप लगे और उन्हें सजा दी गई. इस बार उन्हें किरोव शहर में हुई कथित आगजनी के लिए पांच साल की सजा मिली. हालांकि उन्हें अगले ही दिन रिहा कर दिया गया क्योंकि उच्च अदालत से सजा की पुष्टि नहीं हो सकी. बाद में उनकी सजा को निलंबित कर दिया गया.
तस्वीर: Reuters
क्रेमलिन का विरोध बढ़ा
कानूनी पचड़ों में फंसने के बावजूद नावाल्नी को 2013 में मॉस्को के मेयर का चुनाव लड़ने की इजाजत मिल गई. पुतिन के सहयोगी सर्गेई सोब्यानिन से मुकाबले में दूसरे नंबर पर आकर नावाल्नी पुतिन विरोध की मुहिम को आगे बढ़ाने में कामयाब हो गए.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
सोशल मीडिया पर नावाल्नी की लड़ाई
राष्ट्रपति के विरोध में गढ़े नारों के कारण नावाल्नी को रूस के सरकारी टेलिविजन पर दिखाने की रोक लग गई. मजबूर हो कर नावाल्नी ने अपना राजनीतिक संदेश सोशल मीडिया और ब्लॉग के जरिए लोगों तक पहुंचाने लगे. अच्छा भाषण देने, पुतिन और उनके सहयोगियों पर तीखे व्यंग्य और हास्य के जरिए उनका मजाक बना कर नावाल्नी ने युवा प्रशंसकों की एक फौज खड़ी कर ली है.
तस्वीर: Alexei Navalny/Youtube
राष्ट्रपति बनने की महत्वाकांक्षा
दिसंबर 2016 में विपक्षी नेता ने मार्च 2018 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी के अभियान की औपचारिक शुरूआत की. हालांकि लगातार लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण उनके चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी गई. उनके समर्थकों का कहना है कि उन पर लगे सारे आरोप राजनीति से प्रेरित थे.
तस्वीर: Getty Images/AFP/K. Kudryavtsev
भ्रष्टाचार के दोषी
2016 में यूरोपीय मानवाधिकार अदालत ने फैसला दिया कि किरोव मामले में रूस की सरकार ने नावाल्नी की उचित सुनवाई के अधिकार का उल्लंघन किया. रूस की सर्वोच्च अदालत ने पांच साल कैद की सजा उलट दी लेकिन इस फैसले को किरोव की अदालत में वापस भेज दिया गया. 2017 में फिर उन्हें पांच साल के निलंबित कैद की सजा सुनाई गई. नावाल्नी ने फैसले को चुनौती दी और इस पर सुनवाई जारी है.
तस्वीर: picture-alliance/Sputnik/A. Kudenko
6 साल में मॉस्को का सबसे बड़ा प्रदर्शन
फरवरी 2017 में भ्रष्टाचार के खिलाफ दर्जनों शहरों में हुई रैलियों के कारण देश भर में नावाल्नी समेत 1000 से ज्यादा प्रदर्शनकारी गिरफ्तार हुए. 2012 के बाद यह विरोध प्रदर्शन सबसे ज्यादा बड़े थे. नावाल्नी ने अपनी रिपोर्ट में प्रधानमंत्री दिमित्री मेद्वेद्वेव को एक अरब यूरो के एक इम्पायर से संबंधित बताया. 15 दिन बाद नावाल्नी को रिहा कर दिया गया.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/Evgeny Feldman for Alexey Navalny's campaign
शारीरिक हमला
नावाल्नी पर शारीरिक हमले भी हुए. अप्रैल 2017 में उनकी एक आंख में किसी ने केमिकल डाइ फेंक दिया इसकी वजह से उनके दक्षिणी कॉर्निया को भारी क्षति हुई. नावल्नी ने रूसी अधिकारियों पर आरोप लगाया कि किरोव मामले की आड़ लेकर उन्हें इलाज के लिए बाहर नहीं जाने दिया जा रहा. हालांकि रूसी राष्ट्रपति दफ्तर से जुड़े मानवाधिकार परिषद की दखल के बाद उन्हें स्पेन जा कर आंख का ऑपरेशन कराने की अनुमति मिली.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/E. Feldman
जहर दिया गया?
20 अगस्त 2020 को नावाल्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वह मॉस्को जा रहे थे कि विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और उन्हों तुरंत आईसीयू में दाखिल कराया गया. डॉक्टर उनकी हालत को गंभीर बता रहे हैं. नावाल्नी की प्रवक्ता का कहना है कि शायद चाय के जरिए उन्हें जहर देने की कोशिश की गई है.
तस्वीर: Imago Images/TASS/S. Bobylev
10 तस्वीरें1 | 10
नावाल्नी की चिंता
इस बीच, यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से टेलीफोन बातचीत में नावाल्नी को लेकर चिंता जताई है. मिशेल के प्रवक्ता ने बताया कि पुतिन ने कहा है कि नावाल्नी बीमार हो गए हैं और उनका अच्छी तरह इलाज किया जा रहा है.
वहीं पोलैंड के प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि नावाल्नी की सुरक्षा को 100 फीसदी सुनिश्चित करना होगा. उन्होंने कहा कि पोलैंड नावाल्नी को अच्छे से अच्छा इलाज मुहैया कराने की कोशिश में पूरा साथ देगा. लेकिन उन्होंने नावाल्नी को रूस से बाहर ना भेजे जाने पर भी चिंता जताई.
वहीं जर्मन विदेश मंत्री हाइको मास ने कहा है कि जर्मनी नावाल्नी के इलाज में हर संभव मदद देने को तैयार है. उन्होंने कहा, "हमने इसकी व्यवस्था की है कि बर्लिन में उनका इलाज हो सकता है. हम इस बात पर कायम हैं. लेकिन इस बात का मूल्यांकन करना हमारे लिए मुश्किल है कि उन्हें यहां लाया जा सकता है या नहीं."
उधर, रूस में अमेरिकी दूतावास ने कहा है कि अगर नावाल्नी को जहर दिया गया है तो फिर जो लोग इसके पीछे हैं, उन्हें सजा मिलनी चाहिए. दूतावास की प्रवक्ता रिबेका रोस ने ट्वीट किया, "अगर यह सच है कि रूस के विपक्षी नेता अलेक्सी नावाल्नी को जहर दिया गया है तो यह रूस के लिए बहुत चिंता का क्षण है. रूसी लोगों का अधिकार है कि जो लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें जवाबदेह ठहराया जाए."
संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार कार्यालय ने भी नावाल्नी के मामले पर गहरी चिंता जताई है.
रूस की सरकार पर अकसर अपने विरोधियों को साफ करने के आरोप लगते रहे हैं. इस तरह की घटनाओं में कई बार घातक जहर का इस्तेमाल किया गया है. एक नजर कुछ ऐसे ही मामलों पर.
तस्वीर: Reuters/J. Roberts
अज्ञात पदार्थ
सबसे ताजा मामला रूस के पूर्व जासूस सेरगेई स्क्रिपाल और उनकी बेटी का है. ब्रिटिश पुलिस का कहना है कि उन पर एक दुर्लभ पदार्थ से हमला किया गया जिसके बाद उनकी हालत काफी वक्त तक गंभीर बनी रही. ब्रिटेन में रूसी दूतावास ने स्क्रिपाल और उनकी बेटी को जहर दिए जाने के बारे में ब्रिटिश मीडिया की खबरों पर चिंता जताई है. रूस का कहना है कि वह इस मामले की जांच में हर तरह के सहयोग को तैयार है.
जहरीला छाता
शीत युद्ध के दौर में एक बुल्गारियाई विद्रोही को जहरीली नोक वाले एक छाते से मारा गया था. मारकोव एक लेखक और पत्रकार थे. उस समय के कम्युनिस्ट नेतृत्व के कटु आलोचक मारकोव ने 11 सितंबर 1978 को दम तोड़ा. विद्रोहियों का कहना है कि उनकी हत्या के पीछे सोवियत खुफिया एजेंसी केजीबी का हाथ था.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/epa/Stringer
पोलोनियम-210
केजीबी के पू्र्व जासूस एलेक्जेंडर लितविनेंको ने लंदन के मिलेनियम होटल में ग्रीन टी पी, जिसमें जहरीला पदार्थ पोलोनियम-210 मिला था. आरोप लगते हैं कि यह हत्या खुद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कहने पर हुई थी, हालांकि रूसी सरकार ने इससे हमेशा इनकार किया. पुतिन के कटु आलोचक लितविनेंको लंदन में रह रहे थे.
तस्वीर: Reuters/V. Djachkov
अचानक मौत
नवंबर 2012 में लंदन के एक होटल के बाद अपने एक आलीशान घर में 44 वर्षीय रूसी नागरिक एलेक्जेंडर पेरेपीलिछनी मृत पाए गए. उन्होंने रूसी मनी लॉन्ड्रिंग की छानबीन करने वाली एक स्विस जांच में मदद की थी जिसके बाद उन्हें रूस से भागना पड़ा. उनकी अचानक मौत के बाद भी हत्या होने का संदेह गहराया. लेकिन रूस ने भी इसमें अपना हाथ होने से इनकार किया.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/D. Kalker
अब तक बाकी निशान
यूक्रेन के पूर्व राष्ट्रपति विक्टर युशचेंकों के चेहरे पर 2004 में उस समय जहरीला पदार्थ फेंका गया जब वह राष्ट्रपति चुनाव के दौरान एक रैली में थे. पश्चिम समर्थक युशचेंको तत्कालीन प्रधानमंत्री और रूस समर्थक विक्टर यानुकोविच के खिलाफ मैदान में थे. दर्जनों बार सर्जरी के बावजूद युशचेंकों के चेहरे और शरीर से अब तक निशान नहीं गए हैं. रूस ने इसमें भी अपना हाथ होने से इनकार किया.
तस्वीर: Getty Images/AFP/M. Leodolter
कई बार हमले की कोशिश
रूस के विपक्षी कार्यकर्ता व्लादिमीर कारा-मुर्जा का मानना है कि उन्हें 2015 से 2017 के बीच कई बार जहर देने की कोशिश हुई. बाद में जर्मनी प्रयोगशाला के टेस्ट में उनके शरीर में तीव्र स्तर का पारा, तांबा, मैगनीज और जिंक के अवशेष मिले. रूस ने इस मामले से भी पल्ला झाड़ लिया.