1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नासा के अंतरिक्ष यान एंडेवर की उड़ान टली

३० अप्रैल २०११

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अपने अंतरिक्ष यान एंडेवर की उड़ान को टाल दिया है. अब एंडेवर सोमवार से पहले उड़ान नहीं भरेगा. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शुक्रवार को एंडेवर में उड़ान भरने वाले दल से मुलाकात की.

: ESA, ISS, International Space Station, Cupola, Node-3, Beobachtungskuppel, Knoten Nr. 3 Beschreibung für alle Fotos: An artists reditioning of how the new cupola and Node-3 are attached to the Internationl Space Station. The cupola, which will serve as a vantage point to observe and control outside missions, and Node-3, which will house several vital components of the ISS, arrived on board the NASA Shuttle Endeavour on February 12, 2010. Eine künstlerische Interpretation von der „Tranquility“ genannte Verbindungsknoten Nr. 3 und die Beobachtungskuppel. Mit der Montage dieser beiden neuen ISS-Module wird der Ausbau des nicht-russischen Teils der ISS abgeschlossen sein, womit insgesamt mehr als ein Drittel der druckgeregelten Raumstationsmodule in Europa entworfen und gefertigt wurden.
तस्वीर: ESA

उड़ान से चार घंटे पहले एलान किया गया कि एंडेवर को लॉन्च नहीं किया जाएगा क्योंकि उसकी बिजली यूनिट के हीटर ने काम करना बंद कर दिया. नासा ने कहा कि अब सोमवार से पहले एंडेवर की आखिरी उड़ान के बारे में नहीं सोचा जा सकता.

ओबामा भी पहुंचे

एंडेवर की उड़ान के टलने ने जिन लोगों को निराश किया उनमें बराक ओबामा के साथ साथ अमेरिकी सांसद गैब्रिएले गिफर्ड्स भी शामिल हैं. गिफर्ड्स एंडेवर के कमांडर मार्क केली की पत्नी हैं. गैब्रिएले हाल ही में एरिजोना में एक गोलीबारी में घायल हो गई थीं और उनकी जान बहुत मुश्किल से बचाई जा सकी थी. घायल होने के बाद से वह पहली बार सार्वजनिक रूप से नजर आई थीं.

एंडेवर का दलतस्वीर: AP

क्या हुआ एंडेवर को

एंडेवर में 19 लाख लीटर तरल ऑक्सीजन और हाइड्रोजन भरी गई थी. इसे शुक्रवार रात को करीब सवा एक बजे अपनी आखिरी उड़ान पर रवाना होना था. सारी तैयारियां हो चुकी थीं. अंतरिक्ष यात्री लॉन्च पैड की तरफ बढ़ चुके थे. लेकिन अचानक उड़ान टालने का एलान किया गया.

नासा निदेशक माइक लाइनबाख ने कहा, "मार्क केली और उनके दल के साथ साथ यह एंडेवर की पूरी टीम के लिए दुर्भाग्य की बात है लेकिन आज यान उड़ने को तैयार नहीं है. और जैसा कि हम हमेशा कहते हैं, हम तब तक नहीं उड़ेंगे जब तक हम तैयार नहीं होंगे."

एंडेवर में तीन जेनरेटर हैं जो स्टीयरिंग सिस्टम को हाइड्रॉलिक पावर देते हैं. इन्हीं जेनरेटर में से एक के हीटर ने काम करना बंद कर दिया. लाइनबाख ने कहा कि उड़ान की अगली कोशिश 72 घंटे से पहले नहीं हो पाएगी.

अमेरिकी अंतरिक्ष अभियान

एंडेवर को अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर भौतिक विज्ञान के कुछ बड़े प्रयोगों को अंजाम देना है. अमेरिकी अंतरिक्ष यान कार्यक्रम का यह 134वां मिशन है. एंडेवर को चैलेंजर यान की जगह मिशन में शामिल किया गया था. चैलेंजर 1986 में एक हादसे का शिकार हो गया था.

नासा के पास तीन यान हैं जिनमें से एंडेवर सबसे जवान है और यह रिटायर होने वाला दूसरा यान है. डिस्कवरी मार्च में ही अपने आखिरी मिशन को अंजाम देकर लौटा है जबकि अटलांटिस को 28 जून को अपनी आखिरी उड़ान पर जाना है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें