1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नासा के कंप्यूटरों में लगी 13 बार सेंध

३ मार्च २०१२

2011 में नासा के कंप्यूटर तेरह बार हैकर्स के हमले का शिकार हुए. नासा ने बताया कि हैकर्स ने कर्मचारियों के आंकड़े चुराए और कई अहम प्रोजेक्ट्स की जानकारी में भी उन्होंने सेंध लगाई.

सुरक्षा में सेंधतस्वीर: Fotolia/m.schuckart

नासा ने जानकारी दी है कि 13 बार हैकर्स ने उनके कंप्यूटरों पर हमला किया. उन्हें आशंका है कि इससे अमेरिका की सुरक्षा को नुकसान पहुंच सकता है. नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडिमिनिस्ट्रेशन (नासा) के इंस्पेक्टर जनरल पॉल मार्टिन ने इसी हफ्ते अमेरिकी कांग्रेस को इस बारे में जानकारी दी है.    

नवंबर में नासा को पता चला कि चीन के प्रोटोकॉल एड्रेस से काम कर रहे हैकर्स ने नासा के जेट प्रोपल्शन लैब के कंप्यूटरों में सेंध लगाई. जेपीएल नासा की महत्वपूर्ण प्रयोगशाला है और यहां 23 अंतरिक्ष यानों और साथ ही यहां बृहस्पति, मंगल और शनि के मिशन पर भी काम होता है.

पूरे सिस्टम पर हावी      

बताया जा रहा है कि हैकर्स ने पूरे सिस्टम को अपने कब्जे में ले लिया था जिससे वे डाटा बदल सकते थे, इसे कॉपी कर सकते थे या संवेदनशील फाइलों को डिलीट भी कर सकते थे. इसके अलावा नया अकाउंट बना कर हैकिंग टूल्स भी कंप्यूटरों में डाल सकते थे. साथ ही वे यूजर्स की जानकारी चुरा सकते थे या नासा के किसी और सिस्टम में घुस सकते थे. हैकर्स अपनी कार्रवाई को छिपाने के लिए सिस्टम लोगो को बदलने में भी सफल हुए.

"हमारी समीक्षा से पता चला है कि सेंध लगाने वाले जेपीएल के सबसे वरिष्ठ यूजर्स के अकाउंट में घुसने में सफल रहे इस कारण वे जेपीएल के नेटवर्क में घुस पाए."      

एक दूसरी सेंध में पिछले साल नासा के करीब डेढ़ सौ कर्मचारियों की जानकारी चुराने में हैकर्स सफल रहे. मार्टिन ने कहा कि उनके ऑफिस ने 2010 और 2011 में कई सौ कंप्यूटरों की सुरक्षा प्रणाली में गड़बड़ी देखी.

तस्वीर: Fotolia/almagami

उन्होंने यह भी कहा कि नासा ने डाटा कोड करने में और जानकारी की सुरक्षा के लिए बहुत धीमे काम किया. बिना कोड वाले कंप्यूटर जो या तो खो गए हैं या चोरी हो गई है उनमें कभी अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन को कंट्रोल करने के कोड्स होते हैं और नासा के संवेदनशील डाटा, कॉन्स्टेलेशन और ओरियन प्रोग्राम होते हैं.

नासा के एक प्रवक्ता ने रॉयटर्स को बताया कि एजेंसी इंस्पेक्टर जरनल के ऑफिस की सलाह लागू कर रही है. "नासा ने आईटी सुरक्षा के मुद्दे को गंभीरता से लिया है और किसी भी समय अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन के ऑपरेशन, डाटा चोरी के कारण रुके नहीं हैं."

रिपोर्टः रॉयटर्स/ आभा एम

संपादनः एन रंजन   

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें