1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

निलंबित आसिफ ने हथियार डाले

२३ अक्टूबर २०१०

पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आसिफ ने अपने अस्थायी निलंबित के खिलाफ अपील वापस ले ली है. आईसीसी ने पिछले महीने मैच फिक्सिंग के आरोपों को लेकर उन्हें निलंबित कर दिया था.

तस्वीर: AP

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद आईसीसी ने एक बयान में कहा, "मोहम्मद आसिफ ने पुष्टि की है कि उन्होंने अस्थायी निलंबन के खिलाफ अपनी अपील वापस ले ली है." दो सितंबर को आईसीसी ने भ्रष्टाचार के आरोप साबित होने या न होने तक आसिफ को अस्थायी तौर पर निलंबित किया था. उन पर मैच फिक्सिंग के आरोप अभी साबित नहीं हुए हैं. आईसीसी के बयान में यह भी कहा गया है कि सलमान बट और मोहम्मद आमिर की अपीलों को लेकर तैयारी हो रही है.

आसिफ के साथ पाकिस्तानी टीम के सलमान बट और मोहम्मद आमेर पर भी मैच फिक्सिंग के आरोप लगे हैं. तीनों खिलाड़ियों ने इल्जामों को गलत ठहराया है. बट और आमिर अपने अपील के जरिए इल्जामों को खारिज करने की कोशिश में हैं. उनकी सुनवाई इस साल अक्तूबर 30 और 31 को हो रही है. आईसीसी ने कहा कि बट और आमिर के अपीलों की सुनवाई के लिए आईसीसी तैयारी कर रहा है.

तस्वीर: AP

तीनों खिलाड़ियों को एक अखबार के स्टिंग ऑपरेशन के आधार पर निलंबित किया गया था. रिपोर्ट में आरोप लगे कि अग्स्त में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इन तीनों ने स्पॉट फिक्सिंग की. इसके लिए जानबूझकर नो बॉलें फेंकी गईं. अखबार के मुताबिक नो बॉल फेंकने के लिए तीनों को भारी पैसा दिया गया था. आरोप हैं कि तब टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे बट ने पूरा षडयंत्र रचा था. लंदन पुलिस अब भी मामले की जांच कर रही है

रिपोर्टःएजेंसियां/एमजी

संपादनःओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें