निशंक होंगे उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री
२४ जून २००९पत्रकारिता से राजनीति में आए 51 साल के रमेश पोखरियाल निशंक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की गद्दी संभालेंगे. उत्तराखंड बीजेपी के विधायक दल की बैठक में निशंक के नाम का फ़ैसला किया गया और दिल्ली में पार्टी के आला नेताओं ने निशंक के नाम पर मुहर लगा दी.
इससे पहले लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार की ज़िम्मेदारी लेते हुए मंगलवार को भुवन चंद्र खंडूरी ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. हालांकि इस्तीफ़ा देने के साथ ही खंडूरी ने पार्टी में अपने विरोधियों पर निशाना साधा और कहा कि इस्तीफ़े के बाद 'विद्रोहियों को इनाम' नहीं मिलना चाहिए.
खंडूरी के इस्तीफ़े के बाद सीएम के कुर्सी के लिए राज्य के पर्यटन मंत्री प्रकाश पंत और निशंक का नाम आगे चल रहा था. लेकिन आख़िर में सहमति रमेश पोखरियाल निशंक के नाम पर बनी. इस दौरान खंडूरी के ख़िलाफ़ बगावत का मोर्चा खोलने वाले उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी के नाम का तो ज़िक्र भी नहीं हुआ.
उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार में यह दूसरा मौका है जब कार्यकाल के बीच में ही मुख्यमंत्री बदले गए हों. साल 2001 में भी बीजेपी के ही कार्यकाल में पहले नित्यानंद स्वामी ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दिया और भगत सिंह कोश्यारी को गद्दी मिली. इस बार भी यही हुआ है खंडूरी को कुर्सी से उतार कर निशंक मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.
रिपोर्ट: पीटीआई/ ओ सिंह
संपादन: आभा मोंढे