1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

निशाने पर है भारत

२७ नवम्बर २००८

मुंबई एक बार फिर चरमपंथी हमले का निशाना बनी है. 101 लोगों की जान जा चुकी है. कुछ समय से भारत एक के बाद एक इस तरह के हमलों का शिकार बना है. हाल में हुए कुछ बड़े हमले इस प्रकार है.

मुंबई के होटल ताज से निकलता धुआं.तस्वीर: AP

30 अक्टूबर 2008- असम कई जगहों पर एक साथ धमाके. कम से 80 लोगों की मौतें हुईं.

13 सितंबर 2008 - दिल्ली के तीन बाज़ारों में सिलसिलेवार बम धमाके. 24 लोगों की मौत, सैकड़ों घायल. इंडियन मुजाहिदीन ने ज़िम्मेदारी ली.

26 जुलाई 2008 - गुजरात का अहमदाबाद शहर सिलसिलेवार धमाकों से दहला. कम से कम 16 धमाकों में 45 लोगों की जानें गईं. जिम्मेदारी इंडियन मुजाहिदीन नाम के संगठन ने ली.

25 जुलाई 2008 - भारत की आईटी सिटी बंगलौर में आठ धमाके हुए. कम तीव्रता वाले इन धमाकों में एक महिला की मौत हुई जबकि घायलों की संख्या लगभग 15 थी.

13 मई 2008 - उग्रवादियों ने गुलाबी नगरी जयपुर को अपना निशाना बनाया. भीड़भाड़ वाले इलाकों में सात धमाकों में कम से कम 63 लोगों को जान गंवानी पड़ी.

25 अगस्त 2007 - हैदरबाद में भी उग्रवादियों ने धमाकों के लिए भीड़ भाड़ वाले इलाकों को चुना. इसमें 40 लोग मरे.

18 मई 2007 - जुमे की नमाज के वक्त हैदराबाद की ऐतिहासिक मस्जिद में धमाका. 11 लोगों की मौत. इसके बाद धमाकों के विरोध में हुए प्रदर्शनों के दौरान उग्र भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस फायरिंग में पांच की मौत.

19 फरवरी 2007 - भारत से पाकिस्तान जाने वाली समझौता एक्सप्रेस ट्रेन में दो बम धमाके, 66 लोगों की मौत जिनमें ज्यादातर पाकिस्तानी थे.

8 सितंबर 2006 - महाराष्ट्र के मालेगांव कस्बे में एक मस्जिद के पास सिलसिलेवार धमाके हुए जिनमें कम से कम 32 लोग मारे गए.

11 जुलाई 2006 - मुंबई में ट्रेन में सिलसिलेवार सात धमाके हुए. 180 से ज्यादा लोग मारे गए. शक की सुई फिर इस्लामिक उग्रवादियों पर गई.

7 मार्च 2006 - वाराणसी के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में तीन धमाके हुए.कम से कम 15 लोग मारे गए और 60 घायल हुए.

29 अक्टूबर 2005 - दिल्ली के सरोजिनी नगर बाज़ार में तीन धमाके. 66 लोगों की मौत.

15 अगस्त 2004 - असम में एक बम धमाका. 16 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हुए. मरने वालों में ज्यादातर स्कूली बच्चे थे.

25 अगस्त 2003 - मुंबई में झावेरी बाजार सहित दो जगहों पर कार बम विस्फोट. 60 लोगों की मौत.

13 मार्च 2003 - मुंबई की लोकल ट्रेन में धमाका, 13 लोगों की मौत.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें