16वीं शताब्दी में गोलकुंडा की खान से एक बेहद खूबसूरत गुलाबी हीरा निकाला गया. यह हीरा नेपोलियन बोनापार्ट समेत फ्रांस के तमाम राजाओं के ताज की शान बना. अब यह नीलाम हो रहा है.
विज्ञापन
स्विट्जरलैंड के शहर जिनेवा में नवंबर में यह हीरा नीलाम होगा. 19.07 कैरेट के इस हीरे का नाम "ले ग्रांड माजारिन" है. यह हल्के गुलाबी रंग का है. मुकुट में शान बढ़ाने वाले इस हीरे ने फ्रांस के कई राजा देखे. उन राजाओं में नेपोलियन बोनापार्ट भी शामिल थे.
ले ग्रांड माजारिन को 1661 में फ्रांस के राजा लुई चौदह को भेंट किया गया. इसके बाद फ्रांस का जो भी राजा बना उसने इस हीरे वाले ताज को अपने सिर पर पहना.
नीलामी घर क्रिस्टीज यूरोप और एशिया के चैयरमैने फ्रांको कुरी के मुताबिक, "यह हीरा सुंदरता की चिरकालीन निशानी है, जिसने फ्रांस के सात राजाओं और रानियों के शाही खजाने की शोभा बढ़ाई. इससे भी बड़ी बात यह है कि यह 350 साल तक यूरोपीय इतिहास का गवाह है. यह हीरा अपने आप में एक क्लास है."
दक्षिण भारत की मशहूर गोलकुंडा की खदान से निकाले गए इस हीरे का नाम इटली के कार्डिनल और कूटनीतिक अधिकारी कार्डिनल मजारिन के नाम पर पड़ा. वह फ्रांसीसी राजाई लुई तेरह और लुई चौदह के चीफ मिनिस्टर थे.
फ्रांस की क्रांति के बाद यह हीरा नेपोलियन प्रथम और नेपोलियन तृतीय के राजमुकुट का हिस्सा बना. 1870 में नेपोलियन तृतीय के पतन के बाद 1887 में यह हीरा पहली बार बिका. अब 130 साल बाद यह फिर से नीलामी बाजार तक आया है. क्रिस्टीज ने इसके मालिक का नाम नहीं बताया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि हीरा 60 से 90 लाख डॉलर में बिकेगा. हीरे की नीलामी 14 नवंबर को जिनेवा में होगी.
(दुनिया के कुछ मशहूर ताज)
दुनिया के कुछ मशहूर ताज
कोहिनूर पर विवाद की वजह से अकसर ब्रिटेन के शाही ताज को लेकर तो अकसर बातें होती हैं. लेकिन हम यहां लेकर आए हैं आपके लिए दुनिया के अन्य देशों के राजाओं के मुकुटों की तस्वीरें, देखिए.
तस्वीर: E. Pickles/Fairfax Media/Getty Images
सबसे ताकतवर ताज
यह है ब्रिटेन की महारानी का मुकुट. किसी जमाने में यह उस साम्राज्य का ताज हुआ करता था जिसके राज में सूरज कभी छिपता नहीं था.
तस्वीर: picture alliance/Photoshot
हीरों की चमक
ब्रितानी शाही परिवार के पास लगभग 10 हजार हीरे हैं. हीरों से सजे मुकुट का नाम है द गर्ल्स ऑफ द ग्रेट ब्रिटेन एंड आयरलैंड.
तस्वीर: Bethany Clarke/Getty Images
होली रोमन एंपायर
यह होली रोमन एंपायर के ताज का रेप्लिका है जो इस समय लंदन के ब्रिटिश म्यूजियम में सुशोभित हो रहा है.
रूसी साम्राज्य के ग्रेट इंपीरियल क्राउन के एक मॉडल को एम्सटरडम में लगी एक प्रदर्शनी के दौरान निहारते लोग. यह तस्वीर जून 2016 की है.
तस्वीर: picture alliance/dpa/J. Lampen
सदियों पुराना मुकुट
चेक गणराज्य की राजधानी प्राग में सम्राट चार्ल्स चौथे की 700वीं जयंती पर इस मुकुट को दो हफ्ते के लिए आम लोगों को देखने का मौका मिला. 40 हजार से ज्यादा लोगों ने इसका दीदार किया.
तस्वीर: picture alliance/dpa/M. Dolezal
हंगरी का मुकुट
हंगरी में लगभग 1200 साल तक जो भी राजा बना, उसके सिर पर यही होली क्राउन ऑफ हंगरी सजा. 1946 में वहां राजशाही खत्म हो गई और अब ये मुकुट गौरवशाली अतीत की निशानी है.
तस्वीर: Public Domain
नीदरलैंड्स का ताज
यह नीदरलैंड्स के राजा विलेम अलेंक्सांडर और रानी मक्सिमा की शाही पोशाक है. 2013 में जब महारानी बेयाट्रिक्स ने गद्दी छोड़ी तो उनके बेटे प्रिंस विलेम अलेंक्सांडर राजा बने.
तस्वीर: picture alliance/dpa/P. van Katwijk
पुर्तगाल का मुकुट
पुर्तगाल में अब राजशाही के दौर की ज्यादा चीजें नहीं बची हैं. लेकिन 19वीं सदी के पुर्तगाली राजा जॉन चौथे का मुकुट पूरी तरह सलामत है.
तस्वीर: gemeinfrei
ईरान की महारानी
यह तस्वीर ईरान की रानी फराह दीबा की है जो 10 अक्टूबर 1967 को तेहरान में ली गई थी. ईरान में 1979 की इस्लामी क्रांति से पहले राजशाही व्यवस्था थी.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/UPI
स्पेन का ताज
स्पेन भी दुनिया के उन देशों में शामिल है जहां अब भी संवैधानिक राजशाही व्यवस्था है. इस समय फेलिप छठे स्पेन के सम्राट हैं जिन्होंने 2014 में गद्दी संभाली थी.
तस्वीर: Reuters
टोंगा का ताज
यह है दक्षिणी प्रशांत क्षेत्र में स्थित द्वीपीय देश टोंगा के राजा और रानी का मुकुट. अभी टूपो छठे वहां के राजा हैं जिन्होंने 2012 में अपने पिता टूपो पांचवें के निधन के बाद गद्दी संभाली थी.