1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नील का वादा, और घटिया बन कर दिखाऊंगा

२७ सितम्बर २०१०

बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश जल्द ही हॉलीवुड की फिल्म द इटैलियन जॉब के हिंदी रीमेक में खलनायक का किरदार निभाने जा रहे हैं. नील का दावा है कि वह एडवार्ड नॉर्टन से भी घटिया बन कर दिखाएंगे.

बिपाशा के साथ नीलतस्वीर: Eros International

2003 में रिलीज हुई हॉलीवुड थ्रिलर द इटैलियन जॉब के हिंदी रीमेक में वह किरदार नील के हाथ आया है जिसे एडवार्ड नॉर्टन ने निभाया. एफ गैरी ग्रे के निर्देशन में बनी द इलैटिन जॉब ऐसे लुटरों की कहानी है जो लॉस एंजलिस शहर में इतिहास का सबसे बड़ा ट्रैफिक जैम लगाते हैं, ताकि वे सोना चुरा सके.

नील कहते हैं, "भारतीय किरदार में और ज्यादा गहराई होगी. हिंदी रीमेक में हंसी मजाक और थ्रिल को बरकरार रखा जाएगा, लेकिन मूल फिल्म में हम एड नॉर्टन का एक ही पक्ष देख पाते हैं. मेरा किरदार उनसे 100 फीसदी ज्यादा घटिया होगा." बॉलीवुड की निर्देशक जोड़ी अब्बास-मस्तान फिलहाल फिल्म के लिए लोकेशन तलाश रहे हैं. नील का कहना है कि वह जल्द ही फिल्म के डायरेक्टरों को साथ बैठक अपने किरदार के चेहरे मोहरे और हाव भाव पर बात करेंगे.

फिलहाल अपने इस किरदार के बारे में नील कहते हैं, "अभी मैं अपने लुक के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकता क्योंकि अभी ज्यादा कुछ तय नहीं हुआ है. लेकिन हां, मेरे किरदार को घटिया लुक देने के लिए शायद मुझे छोटी छोटी दाढ़ी और लंबे बालों में पेश किया जाए." जॉनी गद्दार से बॉलीवुड में शुरुआत करने वाले नील नितिन मुकेश का अब तक का करियर खासा सफल रहा है.

द इटैलियन जॉब के हिंदी रीमेक की शूटिंग नवंबर में शुरू हो जाने की उम्मीद है. फिलहाल नील विशाल भारद्वाज की सात खून माफ के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में वह प्रियंका चोपड़ा के सात पतियों में से एक की भूमिका निभा रहे हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें