1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नेताजी से जुड़ी फाइलें सार्वजनिक

१८ सितम्बर २०१५

नेताजी सुभाष चंद्र बोस और उनके परिवार की गोपनीय जानकारी अब सामने आएगी. पश्चिम बंगाल ने नेताजी से जुड़ी 64 फाइलें सार्वजनिक की हैं.

Subhash Chandra Bose
तस्वीर: Public Domain

भारत की आजादी के नायकों में से एक नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन से जुड़ी कई फाइलें कलकत्ता पुलिस म्यूजियम में हैं. 64 फाइलों को सार्वजनिक करने का एलान करते हुए कोलकाता के पुलिस कमिश्नर सुरजीत कर पुराकायस्थ ने कहा, "फाइलों को सार्वजनिक करना काफी मेहनत का काम है. 64 फाइलें हैं जिनमें 12,744 पन्ने हैं और सार्वजनिक करने से पहले इनका डिजिटजल वर्जन तैयार किया जाएगा."

असली फाइलों को पुलिस म्यूजियम में शीशे के कैबिन में रखा गया है. शुक्रवार को म्यूजियम को नेताजी के परिवार और मीडिया के लिए खोला गया. आजादी के बाद यह पहला मौका है जब नेताजी के जीवन से जुड़ी फाइलें सार्वजनिक तौर पर सामने आईं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 11 सितंबर को इन फाइलों को सार्वजनिक करने का एलान किया.

तस्वीर: AP

सोशल मीडिया पर यह मुद्दा छाया हुआ है. न्यूज चैनलों का दावा है कि इन फाइलों में दबी जानकारी उनके पास धीरे धीरे पहुंच रही है. कुछ न्यूज चैनलों का यह भी दावा है कि आजादी के बाद नेताजी के परिवार की जासूसी हुई.

लेकिन एक बात तय है कि ये फाइलें कांग्रेस की मुश्किल जरूर बढ़ाएंगी. आजादी के बाद तीन दशक तक देश में सिर्फ कांग्रेस की सरकार थी. जब जब नेताजी से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक करने की बात हुई तब तब कोई न कोई बहाना सामने आया.

ओएसजे/एसएफ

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें