1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नैटो के हमले में पांच अफगान सैनिकों की मौत

Priya Esselborn७ जुलाई २०१०

नैटो के एक हवाई हमले मे गलती से अफगान सैनिकों का कैंप बना निशाना. 5 सैनिकों की मौत 2 घायल. अफगानिस्तान और नैटो अधिकारियों की संयुक्त टीम करेगी मामले की जांच.

तस्वीर: AP

अफगान सैनिक बुधवार की सुबह गजनी प्रांत के आन्दर जिले में आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटे थे तभी उन पर नैटो के हवाई हमले का क़हर टूटा. ये इलाका अफगानिस्तान के दक्षिणी हिस्से में है. अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जनरल ज़हीर अज़ीमी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि नैटो के नेतृत्व वाली अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा बल के विमान ने सैनिकों पर सीधे हमला किया. जनरल अज़ीमी ने आरोप लगाते हुए कहा, 'ये पहली बार नहीं हुआ.इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि ऐसी घटना दोबारा नहीं होगी'.

पहले भी हुए गलती से कई हमलेतस्वीर: AP

अंतरराष्ट्रीय सुरक्षाबलों के प्रवक्ता जनरल जोसेफ बोल्ट्ज़ ने कहा है कि अफगानी सेना और विदेशी सैनिकों के बीच ठीक ढंग से तालमेल इस गलती के पीछे की वजह हो सकती है. जनल जोसेफ ने इस घटना के लिए माफी मांगी है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पिछले कुछ महीनों में ऐसा कई बार हुई जब विदेशी सेना की वजह से अफगानिस्तान के सैनिक या फिर आम जनता को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. तालिबानियों के शक में कई बार नैटो सैनिकों ने इन लोगों पर हमला बोल दिया.

रिपोर्टः एजेंसियां/ एन रंजन

संपादनः आभा एम

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें