1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नैनो आएगी डेट्रॉयट में

६ जनवरी २०१०

दुनिया की सबसे सस्ती कार नैनो एक मोटर शो में अमेरिकी शहर डेट्रॉयट लाई जाएगी. गुरुवार को डेट्रॉयट के साइंस सेन्टर में नैनो एक ख़ास संवाददाता सम्मेलन में दिखाई जाएगी. वहीं मोटर शो में दूसरी कारों के नवीनतम मॉडल भी आएंगे.

अमेरिकी नैनो!तस्वीर: picture-alliance/ dpa

टाटा ने जानकारी दी कि वह नैनो का अमेरिकी मॉडल बनाने के बारे में विचार कर रहे हैं, ताकि उसे अमेरिका में भी बेचा जा सके. चार दरवाज़े वाली सीधी साधी भारतीय नैनो ढाई हज़ार डॉलर की है जबकि अगर इसमें अतिरिक्त सुविधाएं लगाई जाएं जैसे कि एसी या फिर ख़ास वाइपर्स तो इसकी क़ीमत तीन हज़ार सात सौ डॉलर के आस पास पड़ेगी. साथ ही अमेरिका के लिए बनाई जाने वाली नैनो में सुरक्षा मानक ज़्यादा होंगे और इंजिन भी बड़ा होगा. अमेरिकी शहर मिशिगन में टाटा टेक्नोलॉजी के अध्यक्ष वॉरेन हैरिस का कहना था कि "टाटा टेकनॉलॉजी जो भी नई तकनीक कार मार्केट के सामने पेश करना चाहती थी उसका प्रतीक नैनो है."

नई तकनीक का प्रतीक नैनोतस्वीर: AP

सस्ती कार की दौड़

नैनो के बाज़ार में आने के बाद दुनिया भर में कम से कम क़ीमत की कार बनाने की एक प्रतिस्पर्धा शुरू हो गई है.

फ्रैंच कार निर्माता कंपनी रेनो और उसकी जापानी सहयोगी कंपनी निसान 2012 के आसपास नैनो की टक्कर की एक कार बाज़ार में लाने वाले हैं जो कि स्कूटर और तिपहिया वाहन बनाने वाली बजाज ऑटो के साथ मिल कर बनाई जाएगी.

वहीं जनरल मोटर्स ने अमेरिका में एक नई छोटी कार लॉंच की है जिसकी क़ीमत सात हज़ार डॉलर है. वह सबसे पहले भारत में रिलीज़ की जाएगी और फिर दुनिया भर के डेढ़ सौ देशों में बेची जाएगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे

संपादनः एस गौड़

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें