1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नॉर्वे के पुरुष चुस्त, जापानी सुस्त

७ मार्च २०१४

घरेलू काम में हाथ बंटाने में नॉर्वे के पुरुष सबसे चुस्त और जापानी पुरुष सबसे ज्यादा सुस्त रहते हैं. घर के कामकाज का बोझ तुर्की की महिलाओं पर सबसे ज्यादा है. हर दिन वो सवा छह घंटे इसी में उलझी रहती हैं.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

ऑर्गनाइजेशन फॉर इकोनॉमिक कोऑपरेशन एंड डेवलपमेंट (ओईसीडी) ने 34 सदस्य देशों का 'अवैतनिक कामकाज' पर सर्वे किया. 20,000 लोगों पर किए गए सर्वे के मुताबिक ज्यादा महिलाओं के नौकरी करने की वजह से अब अवैतनिक कामकाज का दायरा सिमट रहा है.

घर के कामकाज या खरीदारी में महिलाओं का हाथ बंटाने के मामले में नॉर्वे के पुरुष बहुत आगे हैं. नॉर्वे का एक पुरुष हर दिन तीन घंटे घरेलू कामकाज करता है. वहां की महिलाएं साढ़े तीन घंटा ऐसा करती हैं. यही वजह है कि नॉर्वे की महिलाएं आराम और मनोरंजन में सबसे ज्यादा वक्त बिताती हैं, छह घंटे. आराम के मामले में ब्रिटेन की महिलाएं दूसरे पायदान पर हैं, वो हर दिन पौने छह घंटे ऐसा करती हैं.

सुस्ती के मामले में जापानी पुरुष सबसे आगे हैं. वहां एक पुरुष दिन भर में सिर्फ 62 मिनट अवैतनिक कामकाज करता है, जबकि उनकी पत्नियां पांच घंटे तक इसमें जुटी रहती हैं. घरेलू कामकाज को ज्यादा समय देने में तुर्की की महिलाएं सबसे आगे हैं. वो हर दिन छह घंटा 17 मिनट इसमें जुटी रहती हैं. पुरुष करीब दो घंटे तक सहयोग करते हैं.

आठ मार्च को महिला दिवस से ठीक पहले जारी की गई ओईसीडी की रिपोर्ट में कहा गया है, "अब भी अवैतनिक कामकाज में बड़ा अंतर है, साफ दिख रहा है कि कुछ देशों में पुरुष अब भी समय समय पर अपनी अंगुली उठाने से ज्यादा कुछ और करने में जूझ रहे हैं."

ओएसजे/एमजी (रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें