अहमद नाजी का उपन्यास सेक्स और ड्रग्स के बारे में पूरी तफसील से बात करता है. इससे एक पाठक आहत हुआ. उसने उनपर केस कर दिया. नाजी को दो साल की सजा हो गई. अब रिहाई की कोशिशें हो रही हैं.
विज्ञापन
दुनियाभर के 120 से ज्यादा लेखकों, पत्रकारों और कलाकारों ने मिस्र के राष्ट्रपति ने अपील की है कि उपन्यासकार अहमद नाजी को रिहा कर दिया जाए. नाजी को दो साल की सजा सुनाई गई है क्योंकि उन्होंने एक सेक्स सीन को अपनी किताब में काफी तफसील से लिखा था.
अपील पर दस्तखत करने वालों की मांग है कि उन्हें फौरन बरी और रिहा किया जाए. इनमें लेखक रॉबर्ट कारो और फिलिप रोथ, फिल्म डायरेक्टर वूडी ऐलन और संगीतकार स्टीफन जोंडहाइम शामिल हैं. अभिव्यक्ति की आजादी के लिए काम करने वाली संस्था पेन अमेरिका ने इस अपील की पहल की है.
मिस्र की एक अदालत ने नाजी को फरवरी में जेल की सजा सुनाई थी. फैसले में कहा गया था कि उनके उपन्यास ''द गाइड फॉर यूजिंग लाइफ'' ने अश्लीलता फैलाई है. वैसे इस किताब का एक चैप्टर सरकारी अखबार में भी छप चुका है. मिस्र के सेंसरशिप बोर्ड ने इस किताब को मंजूरी दी है.
नाजी को 16 मई को न्यू यॉर्क में पेन के सालाना जलसे में सम्मानित किया जाएगा. उनके भाई मोहम्मद उनकी तरफ से यह सम्मान ग्रहण करेंगे.
मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल-सीसी को लिखी अपील में कहा गया है, ''लिखना कोई अपराध नहीं है. मिस्र का संविधान भी अभिव्यक्ति की आजादी की रक्षा करता है.'' अपील में कहा गया है कि नाजी को जेल में डालना अभिव्यक्ति की आजादी पर मिस्र की सरकार के तीखे हमले का प्रतीक है.
अहमद नाजी ने अब तक तीन उपन्यास लिखे हैं. वह अखबार अल-अदब में काम करते हैं और सरकार के तीखे आलोचक हैं. उनके एक पाठक ने शिकायत की थी कि उपन्यास ''द गाइड फॉर यूजिंग लाइफ'' में सेक्स और नशे का बहुत सिलसिलेवार और विस्तृत ब्यौरा दिया गया है जिससे पाठक को बहुत परेशानी हुई और यहां तक कि उसे बीमार हो जाने जैसा भी महसूस हुआ. इस शिकायत पर ही नाजी पर मुकदमा चलाया गया. हालांकि पहले नाजी को अदालत ने बरी कर दिया था लेकिन सरकार ने ऊपरी अदालत में अपील की और जीत गई. नाजी को दो साल की सजा सुनाई गई.
अब राष्ट्रपति से जो अपील की गई है उसमें कहा गया है कि सेक्स और ड्रग्स जिंदगी से जुड़े मुद्दे हैं. इस पत्र में लिखा गया है, ''सेक्स और ड्रग्स आज के जीवन से इस कदर जुड़े हैं कि उन्हें रचनात्मक तरीके से दुनियाभर में जाहिर किया जाता है.''
करीब ढाई साल पहले तत्कालीन सेना प्रमुख अल-सीसी निर्वाचित राष्ट्रपति मोहम्मद मोरसी का तख्ता पलट कर सत्ता में आए थे. तब उन्होंने मोरसी सरकार पर आरोप लगाया था कि देश पर इस्लामिक एजेंडा थोपा जा रहा है. उन्हीं अल-सीसी की सरकार अब नाजी को जेल में डाले हुए है.
वीके/एमजे (एएफपी)
सेक्स के 10 फायदे
संभोग केवल कुछ वक्त के लिए आपको एक अच्छा एहसास ही नहीं देता, बल्कि यह स्वास्थ्य के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है. जानिए सेक्स से हमारी सेहत को क्या क्या लाभ मिलता है.
तस्वीर: picture-alliance/Romain Fellen
बीमारियों से बचाव
रिसर्च दिखाती है कि नियमित रूप से संभोग करने वाले लोग कम बीमार पड़ते हैं और दफ्तर से कम छुट्टी लेते हैं. पेनसिल्वेनिया की विल्क्स यूनिवर्सिटी में हुए एक शोध में देखा गया कि हफ्ते में एक से दो बार संभोग करने वालों का इम्यून सिस्टम बाकियों की तुलना में ज्यादा मजबूत था उनके शरीर में अधिक एंटीबॉडी मौजूद थे.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
कामुकता में वृद्धि
शिकागो की डॉक्टर लॉरीन श्ट्राइशर बताती हैं, "ज्यादा सेक्स करने से कामुकता में वृद्धि होती है." वह बताती हैं कि महिलाओं में संभोग करने से योनि में रक्त प्रवाह बेहतर होता है और योनि संबंधी बीमारियों में कमी आती है. ऐसे में महिलाओं की यौन इच्छा में इजाफा होता है.
लगभग 30 प्रतिशत महिलाओं को जीवन में कभी ना कभी मूत्राशय से जुड़ी समस्या होती है. संभोग के दौरान कूल्हे के इर्द गिर्द की मांसपेशियों की कसरत होती है, जो मूत्राशय को स्वस्थ रखने का काम करती हैं.
तस्वीर: Colourbox
बेहतर रक्तचाप
रिसर्च में पाया गया है कि संभोग का ब्लड प्रेशर पर भी अच्छा असर होता है. सामान्य रूप से ब्लड प्रेशर 120/80 होना चाहिए. इसमें 120 सिस्टॉलिक और 80 डायस्टॉलिक होता है. संभोग के बाद सिस्टॉलिक प्रेशर में कमी आती है.
तस्वीर: Colourbox
अच्छी कसरत
संभोग के दौरान हर मिनट में पांच कैलोरी जलती है. यह जिम में कसरत करने जैसा तो नहीं है लेकिन ट्रेडमिल पर दौड़ने की ही तरह सेक्स से भी दिल की धड़कन बढ़ती है और कई मांसपेशियों का इस्तेमाल होता है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/M. Wuestenhagen
दर्द से राहत
हालांकि सेक्स से दूर रहने के लिए सिरदर्द का बहाना आम है लेकिन न्यूजर्सी यूनिवर्सिटी के रिसर्चर बैरी कोमिसरुक बताते हैं, "ऑर्गेज्म दर्द को रोक सकता है. इससे एक ऐसा हार्मोन निकलता है जो दर्द के एहसास को कम करता है." महिलाओं में पीठ और टांगों के दर्द, मासिक स्राव के दौरान पेट दर्द और आम तौर पर सिरदर्द में फर्क देखा गया है.
तस्वीर: Colourbox
प्रोस्टेट कैंसर से बचाव
जर्नल ऑफ द अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन में छपे एक शोध के अनुसार जो पुरुष महीने में कम से कम 21 बार ईजैक्यूलेट करते हैं उन्हें बाकियों की तुलना में प्रोस्टेट कैंसर का खतरा कम होता है. इस शोध में पुरुषों से केवल संभोग ही नहीं, हस्तमैथुन के बारे में भी पूछा गया था.
तस्वीर: imago/Science Photo Library
अच्छी नींद
संभोग के बाद नींद अच्छी आती है. ऐसा सिर्फ इसलिए नहीं होता कि रतिक्रिया के दौरान शरीर का एक्सरसाइज होता है बल्कि ऑर्गेज्म के बाद शरीर में प्रोलैक्टिन नाम का हार्मोन निकलता है, जो तनाव से मुक्ति और बेहतर नींद के लिए जिम्मेदार होता है.
तस्वीर: Colourbox
तनाव से राहत
कैलिफोर्निया की मनोचिकित्सक शीनी एमबरदर का कहना है कि अपने पार्टनर के करीब होने से चिंता और तनाव में कमी आती है. एक दूसरे की त्वचा से संपर्क में आने से दिमाग में ऐसे रसायन सक्रिय होते हैं, जो खुशी का एहसास दिलाते हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
दिल के लिए अच्छा
नियमित संभोग से शरीर में एस्ट्रोजन और टेस्टोस्टेरोन हार्मोन की मात्रा काबू में रहती है. इससे दिल भी स्वस्थ रहता है और हड्डियां भी. इसके फायदों को देखते हुए बड़े टूर्नामेंटों के दौरान जर्मनी की फुटबॉल टीम खिलाड़ियों की पत्नियों और गर्लफ्रेंड को साथ आने का मौका देती है.