नौसेना को मिली पहली टू स्टार महिला अफसर
२१ जनवरी २०११
भारतीय सेना में रीयर एडमिरल के पद पर पहुंचने वाली कन्नन पहली अफसर हैं. इससे पहले भी नौसेना की मेडिकल कोर्प्स में एक थ्री स्टार अफसर रही हैं लेकिन नौसेना के अधिकारियों ने बताया कि वह थल और वायु सेना में भी काम कर चुकी थीं.
कन्नन भारत की विदेश सचिव निरुपमा राव की बहन हैं. उन्होंने अगस्त 1977 में भारतीय सेना में कमिशन हासिल किया. वह प्रसूति विज्ञान और महिला रोग विशेषज्ञ हैं. उन्होंने आईएनएचएस कल्याणी समेत कई नौसैनिक अस्पतालों की कमान संभाली है. आईएनएचएस कल्याणी में तो वह एग्जिक्यूटिव अफसर भी रहीं.
कन्नन का पूरा परिवार भारतीय सेना से जुड़ा हुआ है. उनके पति बी कन्नन वाइस एडमिरल हैं. उनका बेटा भी आर्मी मेडिकल कोर्प्स में कैप्टन है.
सैन्य बलों की पहली महिला थ्री स्टार अफसर लेफ्टिनेंट जनरल पुनीता अरोड़ा हैं. वह थल सेना की मेडिकल कोर्प्स से थीं. इसके अलावा एयर मार्शल पद्मावती बंदोपाध्याय को भी भारतीय वायु सेना की मेडिकल शाखा की कमान संभालने का मौका मिला था.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः ए कुमार