1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

न्यूज़ीलैंड में बनी सस्ती हवाई जादुई मशीन

५ मार्च २०१०

न्यूज़ीलैंड के एक व्यक्ति ने अनूठी फ़्लाईंग मशीन बनाई. फ़्लाईंग होवरक्राफ़्ट पानी पर स्पीडबोट की तेज़ी से चलते हुए पल भर में हवाई जहाज़ की तरह उड़ने लगती है. सात लाख रुपये क़ीमत, इंटरनेट पर नीलामी की प्रक्रिया शुरू.

तस्वीर: AP

दक्षिणी न्यूज़ीलैंड के नेल्सन द्वीप पर रहने वाले रुडी हेमन ने अपनी मशीन को फ़्लाईंग होवरक्राफ्ट नाम दिया है. हेमन के फ्लाईंग होवरक्राफ्ट में कुछ सामान किचन का और कुछ पुर्ज़े की उनकी पत्नी की कार भी लगे हैं.

हेमन का कहना है कि दो लोगों की सवारी के लिए बनी यह मशीन फ़्लाईंग होवरक्राफ्ट एक बार में 224 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है. उड़ान के दौरान होवरक्राफ्ट ज़मीन से सिर्फ़ 10 फीट ऊपर उड़ती है. हीमान का कहना कि 13 साल की कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने इसे तैयार किया है. उनके मुताबिक फ़्लाईंग होवरक्राफ्ट का कंट्रोलिंग सिस्टम मोटसाइकल के हैंडल जैसी है और इसे कोई भी व्यक्ति बिना लाइसेंस के आसानी से उड़ा सकता है.

फ़्लाईंग होवरक्राफ्ट में 1.8 लीटर इंजन लगा है जो इसे पानी में स्पीडबोट की तरह आगे बढ़ाता हुआ हवा में पहुंचा देता है. मशीन अधिकतम 96 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार से उड़ सकती है. हेमन कहते हैं कि वह इसे ख़ुद 75 घंटे से ज़्यादा देर तक उड़ा चुके हैं.

उन्होंने कहा, ''इसे कुछ भी कहा जा सकता है, मसलन एयरक्राफ्ट, एयरप्लेन, होवरक्राफ्ट और फ्लाईंग बोट. वह अपने आविष्कार को बंजी जंपिंग जैसा बताते हैं. वह कहते हैं, आपको कुछ नहीं करना है बस उड़ान भरने से पहले पानी में मशीन के सात मीटर लंबे पैड यानी पंख खोल देने हैं.

इंटरनेट पर फ़्लाईंग होवरक्राफ्ट की नीलामी की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. क़ीमत है क़रीब सात लाख रुपये. हेमन का कहना है कि वह एक गोपनीय योजना शुरू करने जा रहे हैं और इसके लिए उन्हें पैसे की ज़रूरत है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ओ सिंह

संपादनः आभा मोंढे

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें