1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

न्यूजीलैंड के तट पर 70 व्हेल मछलियां फंसीं

२२ सितम्बर २०१०

न्यूजीलैंड के एक तट पर 70 से ज्यादा पायलट व्हेल मछलियां फंस गई हैं. अधिकारियों का कहना है कि फंसी हुए व्हेलों में से कम से कम 25 की मौत हो गई है. एक दूसरे को बचाने के चक्कर में फंसी कई बड़ी मछलियां.

तस्वीर: AP

एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि इससे पहले  न्यूजीलैंड के नॉर्थ आइलैंड स्पिरिट्स खाड़ी में इतनी व्हेल मछलियां एक साथ नहीं फंसी. व्हेल के समूह यानी 'पॉड' की नौ मछलियां अपने को आजाद करने में कामयाब रहीं लेकिन तट पर समुद्र की लहरें इतनी तेज हैं कि जिंदा और मरी व्हेलों के बीच फर्क करना मुश्किल हो रहा है.

स्थानीय संरक्षण प्रबंधक जॉनैथन मैक्सवेल ने कहा कि व्हेलों को आजाद करने के लिए बहुत से लोगों को सामने आकर सरकार की मदद करनी होगी. उन्होंने कहा कि गुरुवार से पहले व्हेलों को बचाने की कार्रवाई शुरू नहीं हो सकती. इसके लिए कार्यकर्ताओं को गीले ने होने वाले कपड़े, गरम कपड़ों और बारिश के मौसम के लिए खास सामान चाहिए होगा. व्हेलों को समुद्र तक धकेलने या छोड़ने के बाद एक पूरे दिन इन पर निगरानी रखनी होगी ताकि यह वापस नहीं आएं.

पिछले महीने भी 50 से ज्यादा व्हेल मछलियां न्यूजीलैंड के तट पर फंस गई थीं. जब तक इनके बारे में पता चला, तब तक इनमें से 40 से ज्यादा की मौत हो चुकी थी. केवल नौ मछलियों को बचाया जा सका.

वैज्ञानिक सही तरह से बता नहीं पा रहे कि व्हेल इस तरह क्यों तटों पर फंस रही हैं. कुछ का कहना है कि पानी के स्तर के कम होने पर इनकी स्मरण शक्ति खराब हो जाती है, तो कुछ कहते हैं कि एक बीमार व्हेल अगर तट पर लेटने पहुंचता है, तो उसके साथी उसका साथ देने तट पर आ जाते हैं. कई बार समंदर का पानी नीचे उतरने पर इस तरह व्हेलों का पूरा समूह ही तटों पर फंस जाता है.

रिपोर्टःएजेंसियां/एमजी

संपादनः ओ सिंह

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें