1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

न्यूजीलैंड में तेल रिसाव से आपदा

११ अक्टूबर २०११

न्यूजीलैंड में फंसे मालवाहक जहाज से लगातार समुद्र में तेल रिस रहा है. अधिकारियों का कहना है कि तेल रिसाव पूर्वानुमानों से कहीं ज्यादा है. जहाज पर 1,700 टन तेल है. रिसाव की वजह से पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

मंगलवार को कीवी अधिकारियों ने कहा कि जहाज से अब तक 130-150 टन तेल रिस चुका है. यह पहले लगाए गए अनुमानों से 10 गुना ज्यादा है. समुद्र में एक तरफ झुक चुके 236 मीटर लंबे जहाज पर अभी काफी तेल बचा है. पंप के जरिए तेल को निकालने की कोशिश की जा रही है. लेकिन खराब मौसम की वजह से इस काम में बाधा आ रही है.

न्यूजीलैंड के पर्यावरण मंत्री निक स्मिथ ने कहा, "मैं मानता हूं कि यह घटना न्यूजीलैंड के इतिहास की सबसे बड़ी समुद्र आपदा है जिसका असर पर्यावरण पर पड़ रहा है. जहाज रीफ पर चला गया. उसके मुख्य टैंक में दरार आ चुकी है."

तस्वीर: dapd

जहाज बीते बुधवार को एस्ट्रोलैब रीफ में फंसा. मरीन न्यूजीलैंड का कहना है कि जहाज एक जगह पर फंसा है लेकिन समुद्र की तेज लहरें उसे हिला रही हैं. आशंका है कि खराब मौसम और तेज लहरों की वजह से जहाज टूट सकता है. ऐसा होने पर जहाज पर लदा 1,700 टन भारी तेल लीक हो जाएगा.

तेल रिसाव का असर

तेल समुद्र में फैलने के बाद माउंट माउनगैनुई के तटों पर चिपक चुका है. तेल के दक्षिणी तट माकेटु पर पहुंचेन की आशंका है. टाउरैंगा बदंरगाह पर भी तेल फैलने की आशंका जताई गई है. समुद्र में उठ रही चार चार मीटर ऊंची लहरों की वजह से तेल काफी तेजी से और ज्यादा दूरी तक फैल रहा है. तेल रिसाव वाले इलाकों को बंद कर दिया गया है. स्थानीय लोगों को तटों पर न जाने की सलाह दी गई है.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

पर्यावरणविदों का कहना है कि तेल के रिसाव ने वन्य जीवन के सामने बड़ी चुनौती रख दी है. डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के प्रवक्ता बॉब जूर ने कहा, "वहां हजारों समुद्री पक्षी है. वह इलाका नीले पैग्विनों का है. पक्षी और कई जीव वहां के रेतीले तटों पर अपना घोंसला बनाते हैं. यह तेल रिसाव इलाके के पर्यावरण के लिए एक बड़ी त्रासदी है."

बचाव अभियान

अधिकारियों का कहना है कि मौसम ठीक होते ही सबसे पहले पंप के जरिए जहाज से तेल निकाला जाएगा. फिर जहाज पर लदे कंटेनर उतारे जाएंगे. अंत में क्रैनों के जरिए रेना को तट पर लाया जाएगा और फिर उसकी मरम्मत होगी. तटों और समुद्र की सफाई के लिए 200 लोग तैनात किए गए हैं. 300 सैनिकों की मदद भी ली जा सकती है.

जहाज के चालक दल के सभी सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. जहाज ग्रीस की कंपनी कोस्टामेयर का है. कंपनी ने दुर्घटना के कारणों के बारे में कोई सफाई नहीं दी है. यह जरूर कहा है कि नुकसान को कम करने के लिए वह स्थानीय अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रही है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें