1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

न्यूजीलैंड में भूकंप की खबर से क्रिकेटर चिंतित

२२ फ़रवरी २०११

भारतीय उपमहाद्वीप में वर्ल्ड कप खेल रहे कीवी क्रिकेटर न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च शहर में आए भूकंप के बाद सदमे में हैं. न्यूजीलैंड की पूरी टीम भूकंप पीड़ितों के लिए प्रार्थना कर रही है.

भूकंप से जानमाल का भारी नुकसान हुआ हैतस्वीर: AP

क्राइस्टचर्च में मंगलवार को 6.3 की तीव्रता वाले भूकंप की खबर के बाद न्यूजीलैंड के क्रिकेटर चिंचित हो उठे. इस आपदा में 65 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि अन्य कई हताहत हुए हैं. न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने ट्वीटर पर लिखा "क्राइस्टचर्च के लोगों के लिए संवेदना व्यक्त करता हूं. एक बार फिर वे भूकंप जैसी भयावह आपदा के शिकार हुए हैं." न्यूजीलैंड में पिछले साल सितंबर में भी 7.0 की तीव्रता वाला भूकंप आया था.

मंगलवार को आए भूकंप में मृतक संख्या बढ़ने की आशंका है. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा अपने ट्वीट में कहा, "आज सुबह टीम इस खबर के साथ जागी कि न्यूजीलैंड में फिर से भूकंप आया है. हमारी संवेदनाएं सभी के साथ हैं और हम आशा करते हैं कि सभी ठीक होंगे." न्यूजीलैंड के अनुभवी खिलाड़ी स्कॉट स्टॉयरिस अपने उन साथी खिलाड़ियों के लिए चिंतित हैं, जिनका परिवार क्राइस्टचर्च में रहता है.स्टॉयरिस ने कहा, "टीवी पर यह भयानक खबर देखी. हमारी टीम इससे गहरी चिंता में है. मैं उम्मीद करता हूं, सब ठीक हो."

इंग्लैंड के स्पिनर ग्रीम स्वान ने भी इस आपदा पर दुख जताते हुए कहा, "क्राइस्टचर्च में भूकंप की खबर भयानक है. मैं प्रार्थना करता हूं कि सब कुछ ठीक हो." न्यूजीलैंड के मीडिया मैनेजर एलेरी टैपिन ने कहा, "सभी खिलाड़ियों के परिवार पूरी तरह से सुरक्षित हैं, लेकिन जो लोग इस आपदा का शिकार हुए हैं, उनके के लिए हम दुख व्यक्त करते हैं."

रिपोर्टः एजेंसियां/एस खान

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें