1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

न्यूयॉर्क कार बम, संभावित आतंकी हमला- अमेरिका

२ मई २०१०

न्यूयॉर्क के मशहूर टाइम्स स्क्वेयर पर पुलिस कार बम निष्क्रिय किया और रविवार सुबह टाइम्स स्क्वेयर को खोल दिया गया. संदिग्ध कार पुलिस ने वहां से हटा ली है. अभी किसी ने इस षडयंत्र की ज़िम्मेदारी नहीं ली है.

टाइम्स स्क्वेयर सांसत मेंतस्वीर: AP

न्यूयॉर्क के मेयर माइकल ब्लूमबर्ग ने कहा, "हम अभी नहीं जानते क्यों और किसने ये काम किया है." पुलिस ने कहा कि इस सड़क पर टीशर्ट बेचने वाले एक व्यक्ति की सूचना पर पुलिस को सक्रिय हुई. न्यूयॉर्क के मेयर का कहना था कि कार बम बनाने के लिए प्रोपेन, गैसोलीन, और पटाखे इस्तेमाल किए गए. न्यूयॉर्क के गवर्नर डेविड पेटरसन ने कहा, "किस्मत अच्छी रही कि किसी को इस घटना में नुकसान नहीं हुआ. अब शहर, राज्य, देश की कानून व्यवस्था का पूरा ध्यान इस मामले में दोषी व्यक्ति को ढूंढने पर रहेगा." न्यूयॉर्क के मेयर ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की तारीफ की है.

सीएनएन टीवी ने मौजूद लोगों के हवाले से कहा है कि इन लोगों ने धमाकों की आवाज़ भी सुनी थी. हालांकि मेयर ब्लूमबर्ग ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है.

नहीं मिला संदिग्ध

पुलिस को संदिग्ध व्यक्ति की तलाश है. उधर मेयर ब्लूमबर्ग ने जानकारी दी, "एक टीशर्ट बेचने वाले ने एक ख़ाली संदिग्ध गाड़ी के बारे में पुलिस को जानकारी दी और ये भी बताया कि इस गहरे हरे रंग की निसान कार (एसयूवी) पिछली सीट के छेद से धुंआ निकल रहा है साथ ही उसने गन पावडर की बू आने की भी बात बताई." ब्लूमबर्ग ने कहा कि "हम सच में किस्मतवाले हैं. न्यूयॉर्क के निवासियों की होशियारी और पुलिस की तेज़ कार्रवाई का धन्यवाद. हमने एक ऐसी दुर्घटना को टाल दिया है जो बहुत घातक हो सकती थी."

टाइम्स स्क्वेयर पर्यटकों की पसंदीदा जगह है.तस्वीर: picture-alliance/dpa

न्यूयॉर्क पुलिस आयुक्त रे केली ने कहा, एनवायपीडी बम निरोधी दस्ते ने सुरक्षित तरीके से कार बम को निष्क्रिय कर दिया है.

पुलिस को तीन प्रोपेन टैंक्स, सामान्य आतिशबाज़ी का सामान, 19 लीटर वाले दो गैसोलीन टैंक, दो घड़ियां और इनमें लगी हुई बैटरियां, इलेक्ट्रिकल वायर और अन्य सामान मिला है. एक ताला लगा हुआ धातु का बॉक्स है जो गन लॉकर जैसा है,पुलिस इसे यहां से हटा कर निष्क्रिय करने के लिए सुरक्षित जगह पर ले गई है. कार लॉयन किंग म्युज़िकल के जगह से काफी पास में पार्क की गई थी.

शाम को मिला बम

न्यूयॉर्क के समय के हिसाब से यह बम शनिवार शाम साढे छह बजे मिला. ये कार न्ययॉर्क टाइम्स स्क्वेयर के पास 45 स्ट्रीट में और ब्रॉडवे पर पार्क थी इसका इंजन चालू रखा गया और लाइटें भी. पुलिस ने बताया कि गाड़ी में कनेक्टिकट का लाइसेंस था और ये जानकारी गाडी और नंबर प्लेट से मेल नहीं खा रही.

न्यूयॉर्क का टाइम्स स्क्वेयर पर्यटकों के लिए खासी पसंदीदा जगह है और ये 24 घंटे चलता रहता है. शनिवार चूंकि गर्म दिन था शायद इसलिए ये सड़क तुलनात्मक रूप से खाली थी.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे

संपादनः एम गोपालकृष्णन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें