1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

न्यूयॉर्क की मस्जिद को लेकर डील नहीं हुई: इमाम

१० सितम्बर २०१०

फ्लोरिडा के एक इमाम ने कहा है कि कुरान जलाने की योजना रद्द करने के बदले ग्राउंड जीरो के पास मस्जिद न बनाने जैसी कोई डील नहीं हुई है. कुरान जलाने का कार्यक्रम यह कहते हुए रद्द किया गया कि न्यूयॉर्क में मस्जिद नहीं बनेगी.

तस्वीर: AP

कुरान जलाने की घोषणा करने वाले पादरी टेरी जोंस ने कहा कि उन्हें आश्वासन दिया गया है कि अब ग्राउंड जीरो के पास मस्जिद नहीं बनेगी, इसलिए वह 11 सितंबर के हमले की बरसी पर कुरान नहीं जलाएंगे. लेकिन इमाम मोहम्मद मुसरी ने कहा कि उन्होंने सिर्फ टेरी जोंस और न्यूयॉर्क में इस्लामिक सेंटर बनाने की योजना बना रहे इमाम के बीच एक मुलाकात का प्रस्ताव दिया. इस मुलाकात में मस्जिद की जगह को लेकर चर्चा करने की ही बात होनी थी.

मुसरी इस्लामिक सोसाइटी ऑफ सेंट्रल फ्लोरिडा के अध्यक्ष हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने जोंस से बस इतना कहा कि वह भी न्यूयॉर्क की उस मस्जिद की जगह को लेकर खुश नहीं हैं और उसे वहां से हटवाने के लिए पूरी कोशिश करेंगे. लेकिन जोंस ने कहा कि उन्हें लगता है कि डील हो गई है और वह बातचीत के लिए शनिवार को न्यूयॉर्क जाएंगे.

गौरतलब है कि टेरी जोंस ने घोषणा की थी कि वह 11 सितंबर के हमले की बरसी पर शनिवार को कुरान की प्रतियां जलाएंगे. उनकी इस घोषणा पर दुनिया भर से कड़ी प्रतिक्रिया आई. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी उनके इस फैसले की निंदा की और उन्हें इस पर दोबारा सोचने को कहा. ओबामा ने तो यहां तक कहा कि जोंस का यह काम अल कायदा के लिए बंपर भर्तियों के रास्ते खोल सकता है. हालांकि टेरी जोंस अपनी बात पर अड़े हुए थे, लेकिन गुरुवार को देर शाम उन्होंने कुरान न जलाने की घोषणा की.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें