1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

न्यूयॉर्क साजिश: शहजाद पर आरोप तय

१८ जून २०१०

अमेरिका की अदालत ने न्यूयॉर्क टाइम्स स्क्वेयर कांड में पाकिस्तानी मूल के फैसल शहजाद पर आरोप तय किए. शहजाद पर आतंकवाद और जनसंहार के आरोप तय किए गए हैं.

तस्वीर: AP

पाकिस्तानी मूल के फैसल शहजाद पर 10 आरोप लगाए गए हैं. इनमें जनसंहार के हथियार का इस्तेमाल करने की कोशिश और अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद में शामिल होने जैसे आरोप शामिल हैं. अगर शहजाद इन आरोपों के दोषी पाया जाता है तो उसे उम्रकैद की सजा हो सकती है.

अभियोजन पक्ष के वकील प्रीत भरारा ने कहा, "शहजाद पर पाकिस्तानी तालिबान का सहयोग करने और मौत और दहशत फैलाने के आरोप तय किए गए हैं." शहजाद के वकील फिलिप वाइनश्टाइन की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.

टाइम्स स्क्वेयर साजिशतस्वीर: AP

तीस साल के शहजाद पर आरोप है कि उन्होंने टाइम्स स्क्वेयर में खड़ी एक गाड़ी में बम लगाया. उसकी मंशा कार बम के जरिए धमाका करने की थी. साजिश के दो दिन बाद उसे न्यूयॉर्क हवाई अड्डे में गिरफ्तार कर लिया गया. आरोप पत्र में यह भी कहा गया है कि आतंकवादी कार्रवाई के लिए शहजाद को इस साल फरवरी में 5000 डॉलर मिले. अप्रैल में भी उसे उसी बेनामी स्रोत से 7000 डॉलर मिले.

अभियोजन पक्ष का कहना है कि शहजाद पाकिस्तान में अल कायदा और तालिबान के गढ़ गया, जहां उसे बम बनाने की ट्रेनिंग दी गई. पाकिस्तान के तहरीक ए तालिबान ने साजिश की जिम्मेदारी ली है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एम गोपालकृष्णन

संपादनः ओ सिंह

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें