पंडिताई में भी महिलाओं ने दी पुरूषों को चुनौती18.11.2010१८ नवम्बर २०१०हिंदू धार्मिक परंपरा में हर महत्वपूर्ण कार्य पूजा से ही आरंभ होता है और उसी से संपन्न. सदियों से पुरुष पंडित ही धार्मिक अनुष्ठानों को कराते रहे हैं लेकिन अब परंपरा को तोड़ महिला पंडित भी इस क्षेत्र में क़दम बढ़ा रही हैं.लिंक कॉपी करेंविज्ञापन