1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पंडित भीमसेन जोशी को भारत रत्न

५ नवम्बर २००८

भारतीय शास्त्रीय गायन के पुरोधा पंडित भीमसेन जोशी को भारत सरकार ने भारत रत्न देने की घोषणा की है. बुधवार को राष्ट्रपति भवन ने देर शाम इसकी घोषणा की.

सात साल बाद साहित्य या कला के लिये भारत रत्न दिया जा रहा है.तस्वीर: Barbara Frommann / Beethovenfest

किराना घराने से ताल्लुक रखने वाले 86 वर्षीय पंडित भीमसेन जोशी ने शास्त्रीय गायन का पहला कार्यक्रम 19 साल की उम्र में प्रस्तुत किया था. वे पिछले सात दशक से भारतीय शास्त्रीय संगीत से जुड़े हुए हैं.

सात साल बाद भारत सरकार ने किसी सक्रिय कलाकार को इस सम्मान के लिए चुना है.

पंडित जोशी कला क्षेत्र से ऐसे छठे ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें भारत रत्न दिया जा रहा है. जबकि शास्त्रीय गायन में एम एस सुब्बुलक्ष्मी के बाद वह दूसरे कलाकार हैं, जिन्हें यह सम्मान है.

पिछली बार शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्ला खान को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.

भीमसेन जी को उनके पुत्र श्रीनिवास जोशी ने जब यह खबर दी तो उन्होंने सम्मान स्वीकार करते हुए ख़ुशी ज़ाहिर की और कहा कि ‘मैं ऐसे सभी हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायकों की ओर से यह सम्मान स्वीकार करता हूं, जिन्होंने अपनी जिंदगी शास्त्रीय गायन के लिये के लिए समर्पित की है’.

कर्नाटक के गडक जिले में 19 फरवरी 1922 को जन्मे पंडित भीमसेन जोशी को 1991 में पद्मविभूषण, 1985 में पद्मभूषण और 1972 में पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है. साथ ही उन्हें संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें