1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पठान बंधुओं से निराश हैं उनके पापा

२९ अप्रैल २०११

यूं तो महमूद खान के कंधे फख्र से चौड़े रहते हैं. उनके दोनों बेटे भारत के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं. इरफान पठान और यूसुफ पठान का नाम हर क्रिकेट फैन जानता है. लेकिन आजकल महमूद खान दोनों से निराश हैं.

GUWAHATI, NOV 26 (UNI):- Indian Cricketer Yusuf Pathan arrives in Guwahati on Friday, ahead of the 1st ODI to be played against New Zealand on 28 November 2010.UNI PHOTO-31U
यूसुफ पठानतस्वीर: UNI

महमूद निराश हैं क्योंकि इरफान और यूसुफ दोनों ही आईपीएल में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर बुधवार को खेले गए मैच में यूसुफ और इरफान अपनी अपनी टीमों के लिए कुछ नहीं कर पाए.

इरफान पठानतस्वीर: AP

बुधवार को दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच था. इरफान दिल्ली के लिए खेलते हैं जबकि यूसुफ कोलकाता के लिए. महमूद इस मैच में केकेआर की जर्सी पहनकर आए थे. शायद उन्हें यूसुफ से ज्यादा उम्मीद रही होगी. लेकिन यूसुफ पठान उनकी उम्मीद पर कतई खरे नहीं उतरे. और इस उम्मीद को उनके दूसरे बेटे इरफान ने ही तोड़ा. तब यूसुफ ने 5 ही रन बनाए थे कि उमेश यादव की एक गेंद पर इरफान ने बाउंड्री पर उनका कैच लपक लिया.

मैच के बाद महमूद ने कहा, "मुझे यूसुफ के बड़े बड़े शॉट देखना बहुत पसंद है. लेकिन आज मैं निराश हुआ."

हालांकि इरफान पठान की गेंदबाजी से महमूद को थोड़ा सहारा मिला. उन्होंने कहा, "उसने अच्छी गेंदबाजी की और दो कैच भी लिए. उसे धीरे धीरे अपनी लय मिल रही है. मुझे उम्मीद है कि राष्ट्रीय टीम से उसका बुलावा ज्यादा दूर नहीं है."

लेकिन डेयरडेविल्स के लिए इरफान की बल्लेबाजी ने भी महमूद को निराश किया. इरफान ने सिर्फ 9 रन बनाए. महमूद ने कहा कि दोनों बेटों को एक दूसरे के खिलाफ खेलते देखना अनोखा अनुभव था और उन्हें समझ ही नहीं आ रहा था कि किसका साथ दें.

रिपोर्टः पीटीआई/वी कुमार

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें