1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पत्रकार पड़ोसी से परेशान पैलिन

२ अगस्त २०१०

पड़ोसियों की ताकझांक से हम आप ही नहीं बड़े लोग भी परेशान होते हैं. रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से अमेरिका में उपराष्ट्रपति का चुनाव लड़ चुकी सारा पैलिन एक पत्रकार के पड़ोसी बनने के बाद से बेहद परेशान हैं.

पैलिन और उनके परिवार ने घर के सामने मौजूद लॉन में तो जाना छोड़ दिया है. इतना ही नहीं घर के कई कोनों भी में वो झांकने भी नहीं जातीं. सारा पैलिन के सिर पर हमेशा इस बात का डर सवार रहता है कि उनका पड़ोसी उन्हें देख रहा है. देखे जाने की डर ने पैलिन को उनके कई पसंदीदा कामों से दूर कर दिया है. वो अब अपने घर में उतनी मस्ती नहीं कर पातीं जितनी पहले करती थीं.

पड़ोसी की ताकझांक से परेशान पैलिनतस्वीर: picture-alliance/ dpa

इसी साल मई में कई मशहूर किताबों के लेखक और पत्रकार जो मैक गिनिस ने अलास्का में पैलिन के पड़ोस का घर किराए पर लिया. जो पैलिन पर भी एक किताब लिख रहे हैं. अक्टूबर में वो ये घर छोड़ देंगे और शायद तभी सारा पैलिन को करार आएगा. 46 साल की पैलिन पांच बच्चों की मां हैं और उनके पड़ोसी से उनकी एक तरह से जुबानी जंग चल रही है. पैलिन ने फेसबुक पर अपने और पड़ोस के घर की तस्वीर लगाकर लिखा, ''ये मेरे बच्चों के खेलने की जगह है साथ में किचेन भी, यहां से बस 15 फीट की दूरी पर पड़ोसी है.'' पैलिन कहती हैं, '' वो अपने घर में बैठा न जाने क्या क्या देखता रहता है कभी हमारे स्विमिंग पूल में तो कभी हमारे छोटे से बाग में और कभी मेरे बच्चों के बेडरूम में.''

हालांकि मैग गिनिस इन सब बातों को पैलिन का दिमागी फितूर बताते हैं. वो कहते हैं, ''आप मेरे मकान मालिक से पूछ लीजिए मैंने कभी भी अपने पड़ोसी की निजी जिंदगी में ताकझांक नहीं की.'' वाशिंगटन पोस्ट को दिए एक इंटरव्यू में गिनिस ने बताया कि मकान में आने के कुछ ही दिन बाद पैलिन के पति टॉड उनके घर आए. इस दौरान गुस्से में लालपीले टॉड ने एक मैगजीन में पैलिन के बारे में छपे गिनिस के लेख को झूठ का पुलिंदा कहा और काफी बुरा भला कहा. गिनिस के मुताबिक उन्होंने अपने मकान मालिक से भी वादा किया था कि वो पैलिन की कोई तस्वीर नहीं लेंगे. गिनिस के मुताबिक फेसबुक पर पैलिन की पोस्ट के बाद उन्हें हज़ारों लोगों ने ईमेल कर धमकियां दीं. पैलिन ने दोनों घरों के बीच एक 14 फुट ऊंची दीवार भी खड़ी करवा दी है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ एन रंजन

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें