1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

लिंग-आधारित सोशल डिस्टेंसिंग से ट्रांसजेंडर परेशान

२४ अप्रैल २०२०

ह्यूमन राइट्स वॉच ने कहा है कि पनामा में लिंग-आधारित सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से ट्रांसजेंडर लोगों के खिलाफ कथित भेदभाव और उत्पीड़न हो रहा है. संस्था ने पनामा के राष्ट्रपति से इस नियम को बदलने की अपील की है.

Coronakrise Panama
तस्वीर: AFP/L. Acosta

विश्व के एक बड़े मानवाधिकार समूह ने पनामा में ट्रांसजेंडर लोगों के खिलाफ कथित भेदभाव और उत्पीड़न की निंदा की है. पनामा में लिंग-आधारित सोशल डिस्टेंसिंग लागू है. ह्यूमन राइट्स वॉच के अमेरिकी प्रांत प्रभाग के निदेशक होसे मिगेल विवानको ने पनामा के राष्ट्रपति को लिखी एक चिट्ठी में बताया कि उनके देश में ट्रांसजेंडर लोगों के साथ दुर्व्यवहार के अलावा उन्हें "गिरफ्तार किया गया, उन पर जुर्माना लगाया गया और उन्हें आवश्यक चीजें खरीदने नहीं दिया गया."

पनामा में अप्रैल की शुरुआत में ही अधिकारियों ने घोषणा कर दी थी कि मंगलवार, गुरूवार और शनिवार को सिर्फ पुरुषों को सामान खरीदने के लिए घर से बाहर निकलने की इजाजत होगी और सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को महिलाओं को. रविवार को किसी को भी घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं मिलेगी. विवानको ने राष्ट्रपति लौरेंतीनो कोर्तीजो को लिखी चिट्ठी में "चिंता" व्यक्त की कि "पुलिस और निजी सुरक्षा एजेंट ट्रांसजेंडर लोगों के खिलाफ भेदभाव कर रहे हैं."

उनकी संस्था ने कथित उत्पीड़न के लगभग एक दर्जन मामलों का जिक्र किया, जिनमें एक ऐसी भी घटना थी जिसमें मोनिस नाम के एक व्यक्ति ने दावा किया कि "पुलिसकर्मी ने उसके वक्ष को छुआ और उस पर हंसा और उसे छूते छूते उससे ये कहा कि वो एक पुरुष है". पनामा में अभी तक कोरोना वायरस से 5,000 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 144 लोगों की जान जा चुकी है. वायरस को और फैलने से रोकने के लिए वहां सोशल डिस्टेंसिंग लागू की गई थी.

तस्वीर: picture-alliance/AP/A. Franco

कुछ असामान्य परिस्थितियों को छोड़ कर, पनामा में पहचान के कागजात पर अपना लिंग बदलना संभव नहीं है. विवानको ने राष्ट्रपति से अपील की है कि कंटेनमेंट के कदमों को उस लिंग पर आधारित कर दें जो व्यक्ति खुद बताता है ना कि वो लिंग जिसे उसे जन्म के बाद पहचाना गया था. उन्होंने राष्ट्रपति से यह भी अपील की है कि वो सरकारी और निजी सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक आदेश जारी करें कि वे ट्रांसजेंडर लोगों की इज्जत करें.

पेरू में भी लोगों के आने जाने को लेकर इसी तरह का एक लिंग-आधारित नियम लागू किया गया था लेकिन दो सप्ताह पहले ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता के द्वारा आलोचना के बाद इस नियम को रद्द कर दिया गया. पुरुषों और महिलाओं को अलग अलग दिन घर से बाहर जाने की अनुमति देने की जगह, यह अनिवार्य कर दिया गया कि एक परिवार से सिर्फ एक ही व्यक्ति सोमवार से शनिवार तक बाहर निकल पाएगा. रविवार को किसी को भी घर से निकलने की इजाजत नहीं होगी.

सीके/एए (एएफपी)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें