1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

परमाणु रहित भविष्य के बारे में सोचे यूरोप

१५ मार्च २०११

जापान के परमाणु बिजलीघर में हुई दुर्घटना पर विचार के लिए आज ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ के ऊर्जा मंत्रियों की बैठक हो रही है. ईयू ऊर्जा कमिश्नर गुइंटर ओएटिंगर ने कहा है कि यूरोप को परमाणु रहित भविष्य के बारे में सोचना चाहिए

गुइंटर ओएटिंगरतस्वीर: picture-alliance/dpa

यूरोपीय संघ के 27 सदस्य देशों के ऊर्जा मंत्रियों और परमाणु विशेषज्ञों की बैठक से पहले ओएटिंगर ने परमाणु ऊर्जा के नए मूल्यांकन की मांग की है. ईयू कमिश्नर ने कहा, "हमें सोचना चाहिए कि क्या हम यूरोपियनों को अमेरिका और चीन के साथ इस पर मिलजुलकर बात नहीं करनी चाहिए." ओएटिंगर ने कहा कि यूरोप में परमाणु ऊर्जा के उपयोग पर हर हालत में राष्ट्रीय सीमाओं से ऊपर समन्वय किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, "सुरक्षा के लिए यूरोप अविभाज्य है."

तस्वीर: dpa

जापान के फुकुशिमा परमाणु बिजलीघर में रेडियोएक्टिव छड़ों को गलने से रोकने में विफलता के बाद यूरोप में परमाणु ऊर्जा के जोखिमों पर फिर से विचार किया जा रहा है. जर्मनी ने परमाणु बिजलीघरों के लाइसेंस की अवधि बढ़ाए जाने के फैसले पर रोक लगा दी है, जिसका मतलब कम से कम दो बिजलीघरों को बंद करना होगा.

जर्मनी से आने वाले यूरोपीय संघ के ऊर्जा कमिश्नर गुइंटर ओएटिंगर ने कहा कि परमाणु ऊर्जा पर जर्मनी नीति में परिवर्तन का असर यूरोप पर भी होगा. वह यूरोपीय ढांचागत संरचना और बिजली की आपूर्ति की सुरक्षा को प्रभावित करेगा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें