1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

परमाणु संयंत्र का विरोध उग्र हुआ, 1 की मौत

१९ अप्रैल २०११

महाराष्ट्र के जैतपुर में परमाणु संयंत्र लगाने का विरोध कर रहे लोग मंगलवार को हिंसा पर उतर आए. एक अस्पताल पर हमला और कई बसों को आग लगाई. एक दिन पहले पुलिस की फायरिंग में एक प्रदर्शनकारी की मौत.

तस्वीर: AP

उग्र प्रदर्शनकारियों ने जैतपुर जाने वाली सड़क पर जाम लगा दिया है. यहां आस पास में मछुआरों की कई बस्तियां हैं. मुंबई से सड़क के रास्ते इस इलाके तक पहुंचने में 9 घंटे लगते हैं. प्रदर्शनकारी जैतपुर में 9,900 मेगावाट के परमाणु बिजली घर बनाने की योजना का विरोध कर रहे हैं. सरकार ने इसके लिए जमीन अधिग्रहण शुरू कर दिया है.

जापान में हुए परमाणु हादसे के बाद विरोध प्रदर्शन ने जोर पकड़ लिया है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक रत्नागिरी के पास एक अस्पताल पर प्रदर्शनकारियों ने हमला किया है. सोमवार को 30 साल का एक प्रदर्शनकारी पुलिस की फायरिंग में मारा गया.

जैतपुर में जगह जगह पोस्टर लगे हुए हैं जिनमें फुकुशिमा परमाणु संयंत्र में हुए हादसे की तस्वीरें हैं. इन पोस्टरों के जरिए लोगों को चेतावनी दी गई है इस इलाके का भी यही हाल हो सकता है.

पिछले हफ्ते पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश ने सरकार की योजना को आगे बढ़ाने के लिए अपने मंत्रालय से मंजूरी मिलने का जिक्र किया था. इस योजना के तहत जैतपुर में छह परमाणु रिएक्टर लगाए जाएंगे. इस परियोजना पर कुल 10 अरब डॉलर का खर्च आएगा और ये भारत का सबसे पड़ा परमाणु बिजली घर होगा.

भारत में फिलहाल व्यस्त घंटों में 12 फीसदी बिजली की कमी रहती है. अर्थव्यवस्था में विकास 9 फीसदी की दर से हो रहा है. ऐसे में बिजली की कमी उसकी राह में बड़ी बाधा है. नतीजा ये है कि भारत की करीब 40 फीसदी आबादी यानी तकरीबन 50 करोड़ लोगों के पास बिजली की भारी कमी है. फिलहाल भारत में परमाणु उर्जा के जरिए 4780 मेगावाट बिजली पैदा की जाता है जो कुल पैदा हुई बिजली का 3 फीसदी है. अगले साल तक भारत अपनी परमाणु बिजली ऊर्जा की क्षमता 7,280 मेगावाट तक बढ़ा लेगा. 2020 तक परमाणु बिजली घर 20000 मेगावाट बिजली पैदा करने लगेंगे और 2032 तक करीब 63000 मेगावाट. 2032 तक भारत में 30 और परमाणु रिएक्टर जुड़ जाएंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें