स्कूल में परीक्षा का समय छात्रों के लिए तनाव भरा होता है. कई मामलों मे असर मां-बाप पर भी दिखने लगता है. लेकिन एक देश ऐसा भी है जहां बच्चों की इन परीक्षाओं के चलते लड़ाकू विमानों के उड़ने का समय ही बदल दिया गया है.
विज्ञापन
छात्रों की परीक्षा में कोई खलल न पड़े इसलिए फ्रांस के फाइटर जेट राफाल विमानों का शेड्यूल ही बदल दिया गया है. अब यह विमान फ्रांस के आकाश पर कुछ खास समयावाधि में ही नजर आएंगे. यहां के एक मिलिट्री बेस पर तैनात कमांडर ने समाचार एजेंसी एएफपी से कहा, "छात्रों का ध्यान न भटके इसलिए इस तरह के बदलाव किए गए हैं."
कमांडर सैड्री ग्वाडिलिय ने कहा, "फ्रांस के दक्षिणपश्चिमी हिस्से में स्थित बेस में टेक-ऑफ और लैंडिंग के समय को बदला गया है, ताकि आसपास के इलाके में परीक्षा की तैयारी में जुटे करीब 3773 छात्रों को परेशानी न हो."
उन्होंने बताया कि देश के अन्य सैन्य बेसों पर भी यह नए बदलाव लागू किए जाएंगे. देश में एक हफ्ते तक परीक्षाएं चलनी हैं. राफाल फ्रांस के हवाई सैन्यबल का गौरव माना जाता है. फ्रांस ने भारत समेत मिस्र, कतर को भी कई राफाल जेट बेचे हैं. फ्रेंच ताकतों ने राफाल फाइटर जेट का इस्तेमाल अफगानिस्तान, लीबिया, पश्चिमी अफ्रीका में किया है. हाल में फ्रांस ने इसका इस्तेमाल सीरिया में किया था.
अकेलापन दूर करता थाईलैंड का यह स्कूल
थाइलैंड में जनसंख्या का एक बढ़ा हिस्सा बुजुर्ग हो रहा है. शारीरिक समस्याओं के इतर बुजुर्ग एक लड़ाई अपने अकेलेपन से भी लड़ते हैं. थाईलैंड के बुजुर्ग अपने इसी अकेलेपन से निपटने के लिए इस स्कूल में आते हैं.
तस्वीर: Reuters/A. Perawongmetha
बुजुर्गों की टोली
सुर्ख लाल और सफेद रंग की यूनिफॉर्म में ये बुजुर्गों की टोली बस में बैठ कर स्कूल जा रही है. ये सारे बुजुर्ग थाइलैंड के आयुथया प्रांत के एक स्कूल में पढ़ते हैं.
तस्वीर: Reuters/A. Perawongmetha
पढ़ाना मकसद नहीं
स्कूल का मकसद इन्हें पढ़ाने से ज्यादा इनका अकेलापन दूर करना है. इन बुजुर्गों के लिए भी स्कूल जाना वक्त बिताने का एक अच्छा तरीका है. ये सभी बुजुर्ग अपने अकेलेपन से जूझ रहे हैं.
तस्वीर: Reuters/A. Perawongmetha
उत्साह का सैलाब
जमीन पर बैठी नजर आ रही 77 वर्षीय सोमजित तीरारोज एक विधवा हैं. सोमजित कहती हैं कि अब उन्हें बुधवार का इतंजार रहता है क्योंकि इसी दिन वह स्कूल जाती हैं, अपने दोस्तों से मिलती हैं, बातचीत-हंसी ठहाके मारती हैं.
तस्वीर: Reuters/A. Perawongmetha
मदद देता स्कूल
सोमजित कहती हैं कि उनके लिए पति की मौत का गम भुलाना आसान नहीं था लेकिन इस स्कूल से उन्हें बहुत सहारा मिला. यह समस्या सोमजित की अकेली नहीं है. थाइलैंड की एक बड़ी आबादी बुजुर्ग हो रही है.
तस्वीर: Reuters/A. Perawongmetha
बूढ़ी होती आबादी
चीन समेत थाईलैंड की भी एक बड़ी आबादी तेजी से बुजुर्ग हो रही है. थाईलैंड में फिलहाल 75 लाख लोग 65 साल या इससे अधिक उम्र के हैं. वर्ल्ड बैंक के आंकड़ों के मुताबिक साल 2040 तक देश में बुजुर्गों की संख्या बढ़कर 1.7 करोड़ तक पहुंच जाएगी.
तस्वीर: Reuters/A. Perawongmetha
बदलते तौर-तरीके
पारंपरिक रूप से थाइलैंड में बुजुर्ग सदस्य परिवार के साथ ही रहते हैं, जहां इनका ध्यान बच्चे रखते हैं. लेकिन अब काम की तलाश में एक बड़ी आबादी शहरों की ओर आ गई है, जिसके चलते गांवों, कस्बों में घर के बुजुर्ग अकेले रह गए.
तस्वीर: Reuters/A. Perawongmetha
हो रहा है गर्व
63 साल के चुचार्ट सुपकर्ड बताते हैं कि उन्होंने इस स्कूल 12 हफ्तों का कोर्स ज्वाइंन किया था. उन्होंने कहा कि इस कोर्स के जरिए वह अपना तनाव कम कर सकें, साथ ही कुछ अच्छी बातें भी सीख सकें. वे स्कूल जाने को लेकर गर्व महसूस करते हैं.
तस्वीर: Reuters/A. Perawongmetha
कोई कोताही नहीं
ये बुजुर्ग स्कूल जाने को लेकर बेहद ही उत्साहित रहते हैं. तभी तो अपनी स्कूल यूनीफॉर्म समेत हर एक चीज का खास ख्याल रखते हैं. वे कहते हैं अगर कभी वे स्कूल नहीं जा पाते, तो उन्हें बहुत खराब महसूस होता है.