1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पलभर को चूके बाएली और जीत काइजर्सलाउटर्न की

१९ मार्च २०११

काइजर्सलाउटर्न ने जर्मन फुटबॉल लीग की अंक तालिका में आखिरी नंबर पड़ी मोएंचेनग्लाडबाख की टीम को हरा दिया. मैच में कुल एक गोल हुआ और उसकी जिम्मेदारी गोलकीपर लोगान बाएली की रही जिंहोंने अपनी ही ओर गोल कर लिया.

तस्वीर: picture alliance/dpa

शुक्रवार रात को खेले गए बुंडेसलीगा के इस मैच में काइजर्सलाउटर्न के लिए सारी लड़ाई अपनी पोजीशन को बेहतर बनाने की थी. टीम के खिलाड़ियों ने इसी सोच को जज्बे में बदला और लीग की सबसे कमजोर टीम के खिलाफ भी पूरा जोर लगाकर खेला.

पहले हाफ में दोनों टीमें गोल नहीं कर पाईं और जब दूसरे हाफ का खेल शुरू हुआ तो लग रहा था कि मोएंचेनग्लाडबाख अच्छी टक्कर दे रही है. लेकिन 61वें मिनट में सारी संभावनाएं और अंदाजे बदल गए. मोएंचेनग्लाडबाख के गोलकीपर लोगान बाएली एक पल को चूके और उनकी टीम मैच हार गई. एक कॉर्नर किक का वह सही अंदाजा नहीं लगा पाए और गेंद उनके ही हाथों गोल में घुस गई.

मैदान पर दौड़भाग कर रहे उनके खिलाड़ियों की मेहनत एक पल में जाया हो गई. हालांकि खिलाड़ियों ने एकता को नहीं तोड़ा. मैच के बाद डिफेंडर मार्टिन स्टांत्सल ने कहा, "हम साथ जीतते हैं और साथ हारते हैं."

मोएंचेनग्लाडबाख के अब भी 23 अंक हैं और वह 17वें नंबर की टीम वॉल्फ्सबुर्ग से तीन अंक पीछे है. उधर काइजर्सलाउटर्न के इस जीत के साथ कुल 31 अंक हो गए हैं और अब वह 12वें नंबर पर आ गई है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें