1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"पल्लवी सबसे कुशल अभिनेत्री"

१८ जनवरी २०१५

बॉलीवुड के नवोदित अभिनेता आयुष्मान खुराना का कहना है कि उन्होंने अब तक जितनी अभिनेत्रियों के साथ काम किया है उनमें पल्लवी शारदा सबसे कुशल अभिनेत्री हैं. दोनों की नई फिल्म हवाइजादा इस महीने के अंत में रिलीज हो रही है.

तस्वीर: AFP/Getty Images

2012 में प्रदर्शित फिल्म विक्की डोनर से अपने करियर की शुरुआत करने वाले आयुष्मान खुराना ने फिल्म हवाइजादा में पल्लवी शारदा के साथ काम किया है. पल्लवी ने इससे पहले फिल्म बेशर्म में रणबीर कपूर के साथ काम किया था. आयुष्मान खुराना ने कहा, "पल्लवी शारदा बहुत ही प्रतिभावान है. इस फिल्म में वह एक डांसर का किरदार निभा रही हैं. वह शास्त्रीय नृत्य की एक प्रशिक्षित नृत्यांगना हैं. यह पहले से ही तय था कि हमारे निर्देशक विभु पुरी एक ऐसी अभिनेत्री चाहते थे जो कि पारंपरिक नृत्य की प्रशिक्षित नृत्यांगना हो."

आयुष्मान ने मिथुन चकवर्ती को महान अभिनेता बताया. उन्होंने कहा, "मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा. उनसे मैंने न केवल अभिनय के गुण सीखे बल्कि जीवन के भी गुण सीखे. जीवन के प्रति उनका उत्साह कमाल का है और उनमें भरपूर उर्जा है." विभु पुरी निर्देशित हवाईजादा में आयुष्मान खुराना के अलावा मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी शारदा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. फिल्म में आयुष्मान ने मराठी वैज्ञानिक शिवकर बापूजी तलपड़े का किरदार निभाया है. 1895 में दुनिया का पहला मानव रहित विमान शिवकर बापूजी तलपड़े ने ही बनाया था.

अपनी नई फिल्म के बारे में आयुष्मान खुराना ने कहा, "मैं हवाईजादा को जीवनी नहीं कह सकता क्योंकि शिवकर तलपड़े के बारे में कोई कुछ नहीं जानता. आप मिल्खा सिंह को जानते हैं. मैरी कॉम को जानते हैं. महात्मा गांधी को जानते हैं लेकिन शिवकर तलपड़े को आप नहीं जानते तो तकनीकी रूप से यह फिल्म जीवनी नहीं है." फिल्म 30 जनवरी को रिलीज होगी.

एमजे/ओएसजे (वार्ता)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें