1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पसंद नहीं आया लोगों को श्रोएडर और पुतिन का साथ

११ मई २०१८

इस हफ्ते दो पापुलिस्ट नेताओं रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन और हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान ने शपथ ली तो कैटेलोनिया के पूर्व राष्ट्रपति ने नेता पद पर दावा छोड़कर कैटेलोनिया के विवाद में प्रगति की राह खोली.

Russland Altbundeskanzler Schröder bei Putins Amtseinführung
तस्वीर: picture-alliance/AP/SPUTNIK KREMLIN/A. Druzhinin

पुतिन के शपथ ग्रहण के मौके पर पूर्व चांसलर श्रोएडर

रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन के चौथे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व जर्मन चांसलर गेरहार्ड श्रेएडर की पहली पंक्ति में उपस्थिति पर जर्मनी और दूसरे देशों में आलोचना हुई है. श्रोएडर पुतिन के दोस्त हैं और रूस की तेल कंपनी रोसनेफ्ट के बोर्ड चेयरमैन हैं. वे मॉस्को के खिलाफ लगे प्रतिबंधों को हटाने की मांग करते रहे हैं. श्रोएडर से हाथ मिलाते हुए पुतिन की तस्वीरें आने के बाद सोशल मीडिया में उनकी खिल्ली उड़ाई गई. स्वीडन की एक सांसद ने शपथ ग्रहण समारोह में श्रोएडर की उपस्थिति को शर्मनाक बताया.

संसद में ओरबानतस्वीर: Getty Images/AFP/A. Kisbenedek

ओरबान ने कहा खत्म हुआ लिबरल डेमोक्रेसी का दौर

हंगरी के राष्ट्रवादी नेता विक्टर ओरबान ने हाल ही हुए संसदीय चुनावों में भारी जीत के बाद गुरुवार को अपना चौथा कार्यकाल शुरू किया. संसद द्वारा प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद ओरबान ने उदारवादी लोकतंत्र के काल की समाप्ति की घोषणा करते हुए कहा, "हमने उदारवादी लोकतंत्र के मलबे को 21वीं सदी वाली ईसाई लोकतंत्र से बदल रहे हैं जो लोगों को आजादी और सुरक्षा की गारंटी देता है." दक्षिणपंथी फिदेश पार्टी के नेता ओरबान 2010 से सत्ता में हैं और इससे पहले 1998 से 2002 तक पहले भी देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं.

दुविधा में पुजदेमॉनतस्वीर: imago/Agencia EFE/J. Galßn

कैटेलोनिया के पुजदेमॉन ने नेतृत्व छोड़ा

स्पेनी प्रांत कैटेलोनिया के पूर्व राष्ट्रपति कार्लेस पुजदेमॉन ने कैटेलोनिया विवाद पर प्रगति का संकेत देते हुए नेतृत्व पर दावा छोड़ दिया है और विधान सभा से अपनी पार्टी के उपनेता को अध्यक्ष चुनने की अपील की है. स्पेन से प्रांत की आजादी पर जनमत संग्रह कराने और उसकी घोषणा के बाद उन्हें उनके पद से हटा दिया गया था और विधान सभा को भंग कर दिया गया था. इस समय वे जर्मनी में हैं जहां उनकी गिरफ्तारी के बाद प्रत्यर्पण के सवाल पर मुकदमा चल रहा है. वे इस समय जमानत पर बाहर हैं.

पत्रकार पर हमलातस्वीर: Reuters/S. Vasiljevic

मोंटेनेग्रो में पत्रकार पर हमले के बाद प्रदर्शन

मोंटेनेग्रो में क्राइम रिपोर्टर ओलिवेरा लाकिच पर जानलेवा हमले के बाद सैकड़ों लोगों ने राजधानी पोदगोरिचा में विरोध प्रदर्शन किया. मंगलवार रात उन्हें घर के सामने गोली मारी गईं जिसमें वे घायल हो गईं. उन पर पहले भी हमला हो चुका है. 49 वर्षीया लाकिच स्वतंत्र दैनिक विजेस्ती के लिए लिखती हैं और राजनीतिज्ञों और संगठित अपराधियों की सांठगांठ के बारे में लिखती हैं. अमेरिका, ईयू और दूसरे कई देशों के राजदूतों ने खोजी पत्रकार पर हमले की निंदा की.

चूजों की हत्यातस्वीर: picture-alliance/dpa/St. Sauer

ब्रसेल्स हवाई अड्डे पर चूजों पर हंगामा

बेल्जियम के राजनीतिज्ञों और पशु अधिकार एक्टिविस्टों ने ब्रसेल्स हवाई अड्डे पर 20,000 चूजों को मारने की निंदा की है. उन्हें किनशासा ले जाया जाना था, लेकिन फ्लाइट लेट होने के कारण उन्हें एक अत्यधिक गर्मी में बाहर कंटेनर में रहना पडा. शनिवार को जहाज तकनीकी कारणों से उड़ान नहीं भर पाया जबकि रविवार को पायलट ने अज्ञात कारणों से विमान उड़ाने से मना कर दिया. पशु कल्याण अधिकारी के अनुसार चूजों को इन दिनों खाना पीना नहीं मिला. रविवार शाम तक कई चूजे मर चुके थे. पशु कल्याण अधिकारियों ने उन्हें तकलीफ से बचाने के लिए मारने का फैसला लिया. एयरपोर्ट के दमकल कर्मियों ने उनकी जान लेने से मना कर दिया और कहा, "हम यदि कुछ करते हैं तो जान बचाने के लिए जान लेने के लिए नहीं."

एमजे/ओएसजे

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें