1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पहलवान रमेश कुमार ने रचा इतिहास

२४ सितम्बर २००९

भारत के पहलवान रमेश कुमार ने वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत कर इतिहास रच दिया. इस टूर्नामेंट में भारत को 42 साल बाद कोई पदक मिला है.

कुश्ती चैंपियनशिप में पदकतस्वीर: AP

हरियाणा के पहलवान रमेश कुमार ने मालदोवा के एलेक्ज़ेंडर बुरका को पछाड़ कर 42 साल बाद भारत के लिए पदक जीता है. डेनमार्क के हेरनिंग में चल रही प्रतियोगिता के दौरान रमेश कुमार ने 74 किलोग्राम वर्ग में पदक जीता.

बुधवार रात को हुए मुक़ाबले में रमेश कुमार पिछड़ गए थे और प्रतिद्वंद्वी पहलवान ने तेज़ी से अंक बटोर लिए. लेकिन बाद में रमेश ने मुक़ाबला 7-7 से बराबर कर लिया और बेहतर तकनीक के आधार पर विजेता घोषित किए गए. इससे पहले 1967 के विश्व पहलवानी मुक़ाबले में भारत के विशंभर सिंह ने रजत पदक जीता था. इसके बाद से भारत को कभी भी इस मुक़ाबले में पदक नहीं मिल पाया है.

नहीं जीत पाए सुशीलतस्वीर: AP

रमेश कुमार एक बार तो 0-3 से पिछड़ गए लेकिन इसके बाद उन्होंने पहले दो अंक और बाद में लगातार पांच अंक हासिल किए. इससे पहले वह अमेरिका और ब्रिटेन के पहलवानों को हरा चुके हैं.

हालांकि उनके सोना हासिल करने की उम्मीद अज़रबैजान के शमशुलवारा शमशुलवारायेव ने ख़त्म कर दी, जब उन्होंने भारतीय पहलवान को 5-0 से पछाड़ दिया. इस मुक़ाबले का स्वर्ण पदक रूस के डेनिस सारगुश ने जीता.

इससे पहले ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले भारतीय पहलवान सुशील कुमार 66 किलोवर्ग में पदक हासिल नहीं कर पाए. महिला वर्ग में भी भारतीय पहलवान कुछ ख़ास नहीं कर पाए. भारत ने पहले 1961 में पुरुष वर्ग में और 2006 में महिला वर्ग में पदक जीते हैं.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः उ भट्टाचार्य

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें