दक्षिण कोरिया की ब्लैक कॉमेडी 'पैरासाइट' ने 9 फरवरी को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ऑस्कर जीत कर इन पुरस्कारों के इतिहास में एक नया अध्याय लिख दिया. ऑस्कर जीतने वाली यह पहली ऐसी फिल्म है जो अंग्रेजी भाषा में नहीं है.
विज्ञापन
फिल्म में एक गरीब दक्षिण कोरियाई परिवार के एक अमीर घर में घुस जाने की कहानी बताई गई है. इसने कुल चार ऑस्कर जीते और एक लोकप्रिय मान्यता को दरकिनार कर दिया कि पुरस्कार देने वाली एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज एक एशियाई फिल्म को अनदेखा कर देगी.
फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीतने वाले बोंग जून-हो ने कहा, "मुझे लगा था मेरा दिन अब पूरा हो गया और मैं आराम करने जाने वाला था." लेकिन सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिलने के बाद भी एक और झटका तब मिला जब सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए प्रबल दावेदार मानी जा रही फिल्म '1917' को हरा कर 'पैरासाइट' ने पुरस्कार जीत लिया. फिल्म को सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर का ऑस्कर मिला और सर्वश्रेष्ठ मौलिक पटकथा का पुरस्कार भी. पटकथा के लिए पुरस्कार लेते हुए बोंग ने कहा, "हम कभी भी अपने देशों का प्रतिनिधित्व करने के लिए नहीं लिखते हैं. लेकिन यह दक्षिण कोरिया के लिए सबसे पहला ऑस्कर है. धन्यवाद."
फिल्म '1917' को सर्वश्रेष्ठ सिनेमेटोग्राफी, विजुअल इफेक्ट और ध्वनि मिश्रण के लिए भी पुरस्कृत किया गया. सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता फिल्म 'जोकर' में मुख्य पात्र का किरदार निभाने वाले वोकिन फीनिक्स ने.
फिल्म 'जूडी में अभिनय के लिए रेनी जेलवेगर को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से नवाजा गया.
हॉलीवुड अभिनेता ब्रैड पिट को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार मिला. लेकिन उनके भाषण ने आयोजन को राजनीतिक रंग दे दिया. अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के महाभियोग के मुकदमे की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, "मुझे बताया गया कि मेरे पास बोलने के लिए सिर्फ 45 सेकंड हैं, जो कि सीनेट द्वारा जॉन बोल्टन को दिए गए समय से 45 सेकंड ज्यादा था."
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा की कंपनी द्वारा निर्मित'अमेरिकन फैक्ट्री' को सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री का पुरस्कार मिला. फिल्म एक बंद पड़ी रस्ट बेल्ट फैक्ट्री की कहानी है जिसे एक चीनी अरबपति फिर से खोलता है. सर्वश्रेष्ठ रूपांतरित पटकथा का पुरस्कार "जोजो रैबिट" को मिला, जो कि एक ऐसे लड़के की व्यंग्य कथा है जो फासीवाद से प्रभावित हो जाता है. कई लोगों ने अपने भाषणों में इस बात पर भी ध्यान दिलाया कि इस साल किसी भी महिला निर्देशक को मनोनीत नहीं किया गया.
फिल्मों की दुनिया के सर्वश्रेष्ठ काम को पहचान देने वाले ऑस्कर को इस क्षेत्र का सबसे बड़ा सम्मान माना जाता है. आइए जानें कि साल दर साल कैसे चुने जाते हैं ऑस्कर विजेता.
तस्वीर: picture alliance/dpa/R. Hirschberger
हर साल दिए जाने वाले ऑस्कर पुरस्कारों का प्रसारण दुनिया भर के करोड़ों दर्शक देखते हैं. इस चमक दमक से भरी रात में जब फिल्मी दुनिया के सितारे सजधज कर रेड कार्पेट पर उतरते हैं तो सभी दिल थाम उन्हें देखते हैं. लेकिन पुरस्कार कुछ ही अपने नाम कर पाते हैं.
तस्वीर: dapd
मनोरंजन उद्योग के करीब 8,000 खास शख्स विजेताओं को चुनते हैं. उन्हें ऑस्कर की रात से चार रात पहले तक अपने वोट दे देने होते हैं. चुनाव के लिए 24 श्रेणियां होती हैं और हर श्रेणी में केवल एक विजेता बनता है.
तस्वीर: Getty Images for EJAF/D. Kambouris
पुरस्कार का आयोजक मंडल है लॉस एंजेलिस में आधारित 'एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज'. फिलहाल इनके पैनल पर 7,902 वोटिंग सदस्य दर्ज हैं. वोटिंग सदस्य बनने की प्रक्रिया भी दिलचस्प है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/J. Lane
अकादमी की सदस्यता को भी 17 शाखाओं में बांटा गया है. इन शाखाओं में एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, कॉस्ट्यूम डिजाइनर जैसी भूमिकाएं शामिल हैं. सदस्य बनने के लिए इन क्षेत्रों से जुड़े पेशेवरों को सक्रिय रूप से कार्यरत होना चाहिए या फिर इंडस्ट्री में कोई "खास मुकाम" हासिल होना चाहिए.
तस्वीर: picture alliance/AP Photo/A24/M. Wallace
किसी नए सदस्य को कम से कम दो अकादमी सदस्यों का समर्थन होना चाहिए. ऑस्कर जीत चुके या नामांकित किए गए लोगों के नाम पर सीधे ही सदस्यता के लिए विचार किया जा सकता है. उन्हें किसी स्पॉन्सर की जरूरत नहीं होती. हर साल एक बार अकादमी के बोर्ड ऑफ गवर्नर सभी ऐसे आवेदनों पर विचार करते हैं और उनका फैसला ही अंतिम होता है.
तस्वीर: Imago/ZumaPress
पहले सभी सदस्यों को आजीवन वोट देने का अधिकार मिल जाता था. लेकिन 2016 से "वोटिंग स्टेटस" 10 साल के लिए सीमित कर दिया गया है. अगर सदस्य इसके बाद भी सक्रिय हैं तो उसकी सदस्यता को आगे बढ़ाया जा सकता है. जो सक्रिय नहीं रहते, उन्हें "अमेरिटस" सदस्य की श्रेणी में रखा जाता है और वे वोट नहीं करते.
तस्वीर: REUTERS
साल 2015 और 2016 में हैशटैग #OscarsSoWhite के साथ पुरस्कारों की दौड़ में अश्वेतों का नामांकन कम होने को लेकर बड़ी आलोचना हुई थी. इसके बाद अकादमी ने 2020 तक अपने सदस्यों में महिलाओं और अल्पसंख्यकों की तादाद दोगुनी करने का लक्ष्य तय किया.
सभी 17 श्रेणियों के विशेषज्ञ अपने अपने क्षेत्र के उत्कृष्ट काम को नामांकित करते हैं. यानि एक्टर दूसरे एक्टरों को और डायरेक्टर किसी अच्छे डायरेक्टर के काम को प्रस्तावित कर सकता है. केवल सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म और एनीमेशन फिल्म चुनने का काम विशेष समिति करती हैं. बेस्ट फिल्म के अलावा, सभी 24 श्रेणियों में वही विजेता चुना जाता है जिसे सबसे ज्यादा वोट मिले.
बेस्ट फिल्म चुने जाने के लिए सभी श्रेणियों के सदस्य वोट करते हैं और उसके बाद एक जटिल प्रक्रिया के तहत विजेता फिल्म चुनी जाती है. अगर तब भी फैसला ना हो पाए तो अकाउंटिंग फर्म प्राइसवॉटरहाउसकूपर एक तत्काल-रनऑफ वोटिंग प्रक्रिया से नतीजे पर पहुंचती हैं. बेस्ट फिल्म को हर हाल में 50 फीसदी से अधिक सदस्यों की पसंद का होना चाहिए.