1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पहली बार मोदी जाएंगे मस्जिद में

१४ अगस्त २०१५

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सोमवार को अपने जीवन में संभवत: पहली बार किसी मस्जिद में कदम रखेंगे. भारतीय प्रधानमंत्री संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा के दौरान आबूधाबी में शाही शेख जायेद मस्जिद जाएंगे.

Narendra Modi
तस्वीर: AFP/Getty Images/P. Singh

आबूधाबी के शाही शेख जायेद मस्जिद विश्व की दस सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने पत्रकारों को मोदी की अमीरात के यात्रा के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री 16 अगस्त को ढाई बजे आबूधाबी पहुंचेंगे. उसके कुछ समय बाद वह मसदर सिटी जाएंगे जहां प्रधानमंत्री को अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित स्मार्ट सिटी परियोजना के बारे में जानकारी दी जाएगी. यहां रियल एस्टेट कारोबारियों से संवाद भी होगा.

प्रधानमंत्री शाम को आईसीएडी रेजिडेंशियल सिटी जाएंगे और वहां रहने वाले प्रवासी भारतीय कामगारों के स्वागत समारोह में शिरकत करेंगे. अगले दिन उनकी आबूधाबी के युवराज, यूएई के उपराष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री से मुलाकात होगी और उनके बीच द्विपक्षीय बैठक होगी. वह दुबई रवाना होने के पहले आबूधाबी की सुप्रसिद्ध शाही शेख जायेद मस्जिद जाएंगे. विश्व की सबसे बड़ी दस मस्जिदों में से एक इस मस्जिद को देश का सबसे महत्वपूर्ण वास्तुशिल्प खजाना माना जाता है.

यह संयुक्त अरब अमीरात में सबसे बड़ी और दुनिया की सबसे खूबसूरत मस्जिद है. इसकी डिजाइन और निर्माण में संगमरमर पत्थर, सोना, कीमती पत्थरों, क्रिस्टल और चीनी मिट्टी आदि का इस्तेमाल हुआ है. इसमें एक 6000 वर्ग मीटर हाथ से बना फारसी कालीन है जिस पर नौ हजार लोग एक साथ बैठ कर नमाज अदा कर सकते हैं. मस्जिद में सभी जाति, धर्म और राष्ट्रीयता के लोगों को प्रवेश दिया जाता है.

आईबी/एमजे (वार्ता)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें