1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पहले दिन भारत पर बांग्लादेश भारी

१७ जनवरी २०१०

बांग्लादेश के ख़िलाफ़ चटगांव टेस्ट में सहवाग के बड़े बोल उस समय टीम को शर्मिंदगी का एहसास कराते नज़र आए जब पहले दिन ही भारत ने 213 पर 8 विकेट खो दिए. ख़राब रोशनी के चलते रूका मैच नहीं तो पूरी टीम भी ढह सकती थी.

सचिन के 13,000 रन पूरेतस्वीर: AP

मैच शुरू होने से एक दिन पहले भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे वीरेंद्र सहवाग ने बांग्लादेश की टीम को मामूली टीम बताया था और कहा था कि वह भारत के बीस विकेट नहीं चटका सकता. कोहरे के कारण देर से शुरू हुए मैच में आज बांग्लादेश ने टॉस जीता और बल्लेबाज़ी करने को कहा और पहले दिन दस विकेट चटकाने की चुनौती ली.

मैच की शुरूआत करने आए सहवाग और गौतम गंभीर ने सधी हुई बल्लेबाज़ी की और 13 ओवरों के बाद हुए लंच तक बिना किसी नुकसान के 63 रन जोड़े. लेकिन लंच के बाद सहवाग ने अपना अर्द्धशतक पूरा तो कर लिया पर कुल 79 के स्कोर पर कप्तान शाक़िब अली हसन की गेंद पर तमीम इक़बाल के हाथों लपके गए. सहवाग के जाने के बाद गौतम गंभीर भी नहीं टिक पाए और उसी स्कोर पर शहादत होसैन की गेंद पर विकेट के पीछे कैच हो गए. सहवाग ने 52 रन बनाए जबकि गंभीर ने 23 रन जोड़े.

दो विकेट के पतन के बाद खेल को बचाने आए सचिन तेंडुलकर संभल कर खेलने लगे. लेकिन सहवाग के बाद खेलने आए राहुल द्रविड़ भी सिर्फ़ चार रन बनाकर आउट हो गए. सचिन एक छोड़ पर जमे रहे लेकिन दूसरे छोड़ पर विकेटों का गिरना जारी रहा. द्रविड़ के आउट होने के बाद आए वीवीएस लक्ष्मण मात्र सात रन के निजी स्कोर पर शाकिब की गेंद पर रहीम के द्वारा स्टंप हुए.

युवराज सिंह भी कोई चमत्कार नहीं दिखा पाए और उन्हें शाकिब की गेंद पर रुबेल होसैन के कैच कर लिया जब उनका स्कोर 12 था. क्तान महेंद्र सिंह धोनी की जगह पर खेल रहे दिनेश कार्तिक अपना खाता भी नहीं खोल पाए जबकि अमित मिश्रा 14 रन बनाकर शहादत होसैन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. ज़हीर खान को 11 रन बनाने के बाद रक़ीबुल हसन ने शाकिब की गेंद पर कैच कर लिया.

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने 76 रन बनाए हैं और उन्होंने मैच के दौरान अपना 13 हज़ार रन का व्यक्तिगत स्कोर पूरा किया है. शहादत होसैन ने औसत चार रन देकर चार विकेट लिए हैं जबकि शाकिब अल हसन ने प्रति ओलर 2.12 रन दिए हैं और उन्हें भी चार विकेट मिले हैं. भारत ने 8 विकेट खोकर 213 रन बनाए हैं और इस समय तेंडुलकर और ईशांत शर्मा क्रीज पर हैं. ख़राब रोशनी के कारण खेल को 23 मिनट पहले ही रोक दिया गया है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: सचिन गौड़

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें