1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पहले दिन 3 शतकों ने दिखाए धोनी ब्रिगेड को दिन में तारे

१४ जुलाई २०१०

कोलंबो में वार्मअप मैच के पहले दिन बने तीन शतकों ने टीम इंडिया के गेंदबाजों की कलई खोल कर रख दी. श्रीलंका बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन ने पांच विकेट खोकर 432 रनों का विशाल स्कोर बनाया. कप्तान धोनी को याद आए ज़हीर श्रीसंत.

तस्वीर: AP

बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन के सलामी बल्लेबाज थरंगा, कांदांबी और समरवीरा तीनों ने शतक जमा कर भारतीय गेंदबाजों के माथे पर बल डाल दिया. थरंगा ने 116 बनाए तो कांदाबी ने 101 और समरवीरा ने 102. पहले दिन का खेल खत्म होने पर दिनेश चांडीमल 5 रन और के सिल्वा 6 रन बनाकर क्रीज़ पर जमे हुए थे. श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने पांच के औसत से आधे से ज्यादा रन गेंद को सीमापार भेजकर बटोरे.

हरभजन भी बीमारतस्वीर: AP

धोनी को मैच में ज़हीर और श्रीसंत की बहुत कमी खली. वायरल बुखार से तप रहे हरभजन भी मैदान पर नहीं थे. जिन छह गेंदबाज़ों का धोनी ने इस्तेमाल किया उनमें से कोई किफायती भी साबित नहीं हुआ श्रीलंकाई बल्लेबाजों को परेशान करने की तो बात ही छोड़िए. प्रज्ञान ओझा और अमित मिश्रा ने मिलकर पांच खिलाड़ियों को आउट करने में कामयाबी जरूर हासिल की लेकिन पचास ओवरों की गेंदबाजी में इन दोनों ने ढाई सौ रन भी दिए. ईशांत शर्मा और अभिमन्यु मिथुन पूरी तरह से नाकाम रहे. इन्हें कोई विकेट नहीं मिला.

भारत को पहली कामयाबी के लिए 35 ओवरों तक इंतजार करना पड़ा. प्रज्ञान ओझा ने बाईं हाथ के बल्लेबाज़ थरंगा को आउट किया लेकिन तब तक थिरीमाने के साथ सलामी जोड़ी के रूप में वह 188 रनों की साझेदारी कर चुके थे. थिरीमाने ने 66 रन बनाए. बाद के दो बल्लेबाज कांदांबी और समरवीरा ने भी भारतीय गेंदबाजों को खूब छकाया. दोनों ने तीसरे विकेट की साझेदारी में 180 रन जोड़े. 

रिपोर्टः एजेंसियां/ एन रंजन

संपादनः उ.भ. 

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें