पहले पायदान के पास पहुंचे सचिन
२२ दिसम्बर २०१०दुबई में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने टेस्ट रैंकिग जारी की है, जिसके मुताबिक सचिन तेंदुलकर को 880 अंक मिले हैं और वह श्रीलंका के कप्तान कुमार संगकारा से सिर्फ दो अंक पीछे हैं. संगकारा के पास 882 अंक हैं. तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के जैक कालिस हैं, जिन्होंने सेंचुरियन में शानदार दोहरा शतक लगाया है.
पिछले 20 सालों में से ज्यादातर वक्त सचिन तेंदुलकर दुनिया के 20 सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शामिल रहे हैं और उन्होंने लंबा वक्त पहले नंबर पर भी बिताया है.
भारत के तूफानी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग एक सीढ़ी लुढ़क कर चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि वीवीएस लक्ष्मण के तौर पर तीसरा भारतीय नाम शुरू के 20 बल्लेबाजों में शामिल है.
ऑस्ट्रेलिया के माइक हसी ने आठ पायदान की बेहतरीन छलांग लगाते हुए छठा स्थान हासिल कर लिया है. उनकी बेमिसाल पारी की मदद से मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्ट में इंग्लैंड को हराया है.
जहां तक गेंदबाजों का सवाल है, जहीर खान सातवें और हरभजन सिंह दसवें नंबर पर हैं. हालांकि दोनों गेंदबाज हाल अपने पुराने नंबर से नीचे खिसक गए हैं. भज्जी आजकल गेंद की बजाय बल्ले से कमाल दिखा रहे हैं और चोट की वजह से जहीर खान लगातार टीम में शामिल नहीं हो पा रहे हैं. इशांत शर्मा के तौर पर भारत का तीसरा गेंदबाज शीर्ष 20 में शामिल है. इशांत 15वें नंबर पर हैं.
डेल स्टेन और ग्रेम स्वैन पहले और दूसरे नंबर के गेंदबाज बने हुए हैं. इनके बाद मोर्ने मोर्केल और मिचेल जॉनसन हैं. पाकिस्तान के विवादित गेंदबाज मोहम्मद आसिफ अभी भी छठे नंबर पर जमे हुए हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल
संपादनः एस गौड़