1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पहले मैच में चैंपियन की जीत

१८ सितम्बर २०१३

पिछले साल के चैंपियन बायर्न म्यूनिख ने चैंपियंस लीग की शुरुआत जीत के साथ की है तो जर्मनी की दूसरी टीम बायर लेवरकूजेन को मैनचेस्टर यूनाइटेड के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

मंगलवार को बायर्न का मुकाबला मॉस्को में सीएसकेए से था. ग्रुप के पहले मैच में पूरे 90 मिनट के दौरान खेल पर बायर्न छाया रहा और अंत में 3-0 से जीता. वीकएंड के दौरान हनोवर के खिलाफ बुंडेसलीगा के मैच के प्रदर्शन को लेकर खेल निदेशक मथियास जामर की झिड़की का जवाब खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन के साथ दिया.

जोरदार प्रदर्शन

लेफ्ट बैक डेविड अलाबा, स्ट्राइकर मारिया मांजूकिच और विंगर आर्येन रॉबेन के गोलों ने बायर्न की म्यूनिख में अपने ही मैदान पर जीत पक्की कर दी. टीम के नए कोच के रूप में पेप गुआर्डियोला के लिए यह पहला चैंपियंस लीग मैच था. बार्सिलोना के कोच के रूप में उन्होंने 14 टाइटल जीते हैं, जिनमें 2009 और 2011 में चैंपियंस ट्रॉफी भी शामिल है. बायर्न का कोच बनने के बाद गुआर्डियोला काफी सुर्खियों में रहे हैं. पिछले साल युप हाइंकेस ने बायर्न को बुंडेसलीगा, जर्मन कप और चैंपियंस लीग में तिहरी जीत दिलाई थी और गुआर्डियोला पर इस प्रदर्शन को जारी रखने का दबाव है.

खेल के बारे में गुआर्डियोला ने कहा, "हमने अच्छा खेला, हमने खेल को कंट्रोल किया और हमें खिलाड़ियों पर नाज है." मथियास जामर के साथ मतभेदों से इंकार करते हुए उन्होंने कहा, "मैं मथियास से रोज बात करता हूं, उन्होंने मुझे मेरे आने के बाद से बहुत समर्थन दिया है. हम हमेशा बात करते हैं, हम टीम के बारे में बात करते हैं, रणनीति के बारे में बात करते हैं, यहां तक कि लंच में खाए गए पास्ता और फिश की भी बात करते हैं."

गुआर्डिओला के निर्देशतस्वीर: Reuters

मैच के बाद डच स्टार रॉबेन ने कहा कि टीम ने जामर की टिप्पणियों का जवाब दिया है, लेकिन यह भी जानते हैं कि मंगलवार से पहले उनका प्रदर्शन सामान्य से कम था. "हमें पता होता है जब हम अच्छा खेलते हैं, या हम अच्छा नहीं खेलते हैं, शनिवार को हममें सचमुच आक्रामकता की कमी थी." मई में हुए चैंपियंस लीग के फाइनल में जीत का गोल करने वाले रॉबेन ने कहा कि इस सीजन में फाइनल तक पहुंचने की चर्चा समय से पहले है.

निराश लेवरकूजेन

बायर लेवरकूजेन के लिए मंगलवार जश्न मनाने का मौका नहीं था. समी हुपिए का चैंपियंस लीग के कोट के रूप में पहला मैच 2-4 की हार के साथ समाप्त हुआ. इस मैच ने दिखाया कि यूरोपीय स्तर पर अच्छा खेल दिखाने के लिए लेवरकूजेन को अभी और मेहनत करनी होगी.

मैनचेस्टर यूनाइटेड के मैनेजर डेविड मॉयेस ने टीम का जोश बढ़ाने के लिए वायन रूनी की तारीफों के पुल बांध दिए. इंगलैंड के स्ट्राइकर ने बायर पर हुई जीत में दो गोल किए और अंटोनियो वलेंसिया के लिए एक गोल तैयार किया. इस जीत के साथ प्रीमियर लीग के चैंपियन ने ग्रुप ए में अच्छी शुरुआत की है. मॉयेस को इस सीजन में रूनी को क्लब में बनाए रखने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी है और दो मैच मे तीन गोल दाग कर उन्होंने यूनाइटेड के लिए 200 गोल बना लिए हैं. और 50 गोल बनाकर वे बॉबी चार्लटन का रिकॉर्ड बराबर कर लेंगे. इतिहास की किताबों में पहुंचने की उम्मीद रूनी को क्लब के साथ बांधने में काम आई है.

लेवरकूजेन की हारतस्वीर: picture-alliance/dpa

रूनी ने यूनाइटेड को 22वें मिनट में बढ़त दिलाई, लेकिन सिमोन रोल्फ्स ने दूसरा हाफ शुरू होने के 9 मिनट बाद उसे बराबर कर दिया. पांच मिनट बाद रॉबिन फान पस्री के गोल ने मैन्यू की बढ़त बहाल कर दी और रूनी तथा वेलेंसिया के गोलों ने स्कोर 4-1 कर दिया. समी हुपिए ने बाद में स्वीकार किया कि उनकी टीम को जोश में भरे रूनी पर काबू पाने के लिए संघर्ष करना पड़ा. लीवरपुल के लिए खेल चुके हुपिए ने रूनी के बारे में कहा कि उनके पास अभी गोल करने के और काफी साल हैं.

दूसरे मैच

मंगलवार को चैंपियंस लीग के दूसरे मैचों में ग्रुप डी में मैनचेस्टर सिटी ने चेक टीम विक्टोरिया प्लजेनिए को 3-0 से हाराया तो ग्रुप ए में यूक्रेन के शाख्तार डोनेस्क ने स्पेन रियाल सोसिएडाड को उनके ही मैदान पर 2-0 से मात दी. ग्रुप बी में रियाल मैड्रिड ने तुर्की के गालातासाराय को क्रिस्टियानो रोनाल्डो के हैट ट्रिक की मदद से 6-1 से हराया. इटली के युवेन्टुस और कोपेनहैगेन का मैच 1-1 से बराबर रहा तो ग्रुप सी में बेनफिका लिसबन ने बेल्डियम के आंदरलेष्ट को 2-0 और पेरिस के सां जरमां ने ग्रीस के ओलिंपियाकोस को 4-1 से हराया.

बुधवार को भी जर्मनी की दो टीमें अपने प्रतिद्वंद्वियों से भिड़ रही हैं. पिछले साल की उपविजेता बोरुसिया डॉर्टमुंड का मुकाबला इटली की नेपल्स टीम के साथ होगा जबकि शाल्के रोमानिया की टीम स्टेआवा बुकारेस्ट से भिड़ेगी. इनके अलावा आज चेल्सी और बाजेल, एसी मिलान और ग्लासगो, वियना और पोर्तो, अटेलेटिको मैड्रिड और सेंट पीटर्सबर्ग और बार्सिलोना और आयाक्स अम्स्टरडम के मैच भी हैं.

एमजे/आईबी (डीपीए, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें