1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

बचा लिया गया दुनिया का सबसे छोटा बच्चा

२८ फ़रवरी २०१९

जापान में जन्मे सबसे छोटे बच्चे को पांच महीने की गहन देखभाल के बाद टोक्यो के अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. पांच महीने में दस गुना बढ़ाया वजन.

Japan l Baby mit nur 268g geboren - weltweit kleinstes Neugeborene
तस्वीर: Reuters

केवल 268 ग्राम वजन के साथ जन्मे बच्चे का वजन पांच महीने में दस गुना बढ़ाने में कामयाबी मिली है. जापान के टोक्यो के अस्पताल में दुनिया का सबसे छोटा जीवित बच्चा पैदा हुआ था. जन्म के समय उसका वजन केवल 268 ग्राम था. पांच महीने की गहन देखभाल के बाद उसे अस्पताल से घर भेज दिया गया.

गर्भावस्था के दौरान वजन बढ़ाने में असफल रहने के बाद बच्चे को 24वें सप्ताह के बाद सिजेरियन-सेक्शन से पैदा किया गया. डॉक्टरों को डर था कि उसकी जान को खतरा हो सकता है.

काइयो यूनिवर्सिटी के अस्पताल ने बताया कि गहन देखभाल में पांच महीने के उपचार के बाद अब बच्चे का वजन 3.2 किलोग्राम है और वह सामान्य रूप से खा भी पा रहा है.

बच्चे की मां ने कहा, "मैं आभारी हूं कि वो इतना बड़ा हो गया है, क्योंकि सचमुच मुझे यकीन नहीं था कि वह बचेगा."

तस्वीर: Reuters

दुनिया के सबसे छोटे बच्चा होने का पिछला रिकॉर्ड जर्मनी में एक बच्चे के पास था, जो 2009 में केवल 274 ग्राम वजन के साथ पैदा हुआ था. ये आंकड़ा आयोवा यूनिवर्सिटी के टाइनिएस्ट बेबीज रजिस्ट्री में दर्ज है.

एनआर/आरपी (एएफपी, रॉयटर्स)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें