पांच साल बाद पता चला, सिर में गोली लगी है
२६ अगस्त २०१०2005 में नए साल का जश्न मनाते समय रॉबर्ट खोएकी के सिर के पिछले हिस्से पर अचानक कुछ लगा. जर्मनी में जश्न मनाते वक्त उन्हें लगा कि आतिशबाजी के दौरान कोई टुकड़ा लगा होगा. हैरानी की बात रही कि गोली लगने के बावजूद सिर से खून नहीं निकला. चोट के बाद खोएकी डॉक्टर के पास भी नहीं गए. एक दो दिन बाद वह सामान्य महसूस करने लगे और चोट को भूल गए.
लेकिन 35 साल के खोएकी को बीते एक साल से सिरदर्द की शिकायत रहने लगी. पहले उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया लेकिन जब सिरदर्द लगातार रहने लगा और बढ़ने लगा तो वह डॉक्टरों के पास गए. सिर के एक्सरे के दौरान डॉक्टरों की हैरानी से आंखें फटी रही गईं. उन्हें सिर के पिछले हिस्से में धातु की कोई चीज घुसी हुई दिखी.
ऑपरेशन किया गया तो पता चला कि यह .22 कैलिबर की गोली थी जो पांच साल से सिर में घुसी हुई थी. डॉक्टर भी हैरान रह गए कि खोएकी आखिरकार बच कैसे गए और वह भी इतने लंबे समय तक. डॉक्टर भी घटना को चमत्कार की तरह देखने लगे. आखिरकार इस हफ्ते ऑपरेशन करके चोएस्की के सिर से गोली निकाली गई.
मामला अब पुलिस के अधिकार क्षेत्र में आ चुका है. जर्मन पुलिस का कहना है कि नए साल के जश्न के दौरान किसी ने फायरिंग की होगी जो खोएकी को लगी. केस में उलझने के बजाए पुलिस भी हैरान है कि खोएकी आखिर बच कैसे गए.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: उभ