1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तानः बाढ़ के बीच ड्रोन हमला

१५ अगस्त २०१०

भयंकर बाढ़ की तबाही झेल रहे पाकिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमले भी बदस्तूर जारी हैं. शनिवार को पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान इलाके में एक ड्रोन हमला हुआ जिसमें 12 चरमपंथियों के मारे जाने की खबर है.

तस्वीर: AP

एक खुफिया अधिकारी ने बताया, "हमें खबर मिली है कि एक घर पर हमला हुआ है. 12 लोग मारे गए हैं. मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है." हमले में पांच चरमपंथी भी घायल हुए हैं.

पाकिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमले नई बात नहीं है, लेकिन ताजा ड्रोन हमला ऐसे समय में हुआ है जब पाकिस्तान अपने इतिहास की सबसे भयानक बाढ़ को झेल रहा है. डेढ़ हजार से ज्यादा लोग अब तक इस बाढ़ की बलि चढ़ चुके हैं जबकि लाखों लोगों के ऊपर बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है. हालांकि उत्तरी वजीरिस्तान बाढ़ ग्रस्त गंभीर इलाकों में नहीं है.

बाढ़ के संकट में भी जारी हैं हमलेतस्वीर: AP

अफगानिस्तान से लगने वाले पाकिस्तान के कबायली इलाके अमेरिकी सेना के लिए हमेशा से चुनौती रहे हैं. अमेरिकी दबाव में पाकिस्तानी सेना ने इन इलाकों में चरमपंथियों के खिलाफ कार्रवाई भी है. लेकिन यह आशंका भी जताई जा रही है कि बाढ़ का फायदा उठा कर चरमपंथी फिर से खुद को मजबूत कर रहे हैं. खास कर ऐसे समय में जब पाकिस्तान में सेना समेत पूरा सुरक्षा तंत्र बाढ़ से पैदा हुई चुनौतियों से निपटने में जुटा है.

पाकिस्तान में अगस्त 2008 से इस तरह के ड्रोन हमले हो रहे हैं जिनमें लगभग एक हजार लोग मारे गए हैं. पाकिस्तान बराबर इन हमलों को लेकर विरोध जताता रहा है, लेकिन ड्रोन हमले वक्त वक्त पर बराबर होते रहे हैं.

पाकिस्तानी अधिकारी उत्तरी वजीरिस्तान में सैन्य कार्रवाई से इनकार नहीं करते, लेकिन उनका कहना है कि दक्षिणी वजीरिस्तान और स्वात जिले में की गई कार्रवाई में मिली कामयाबी को पुख्ता करने की जरूरत है और किसी नए इलाके में अभियान छेड़ने से पहले वहां स्थिरता कायम की जाए.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें