1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तानी क्रिकेटरों को एक नया पैसा नहीं

८ अप्रैल २०११

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड वर्ल्ड कप में अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश है लेकिन उसने खिलाड़ियों का पैसा बढ़ाने से इनकार कर दिया है. पीसीबी के नए कॉन्ट्रैक्ट में तनख्वाह और मैच फीस पुराने रेट की है. खुद बोर्ड की हालत पतली है.

तस्वीर: AP

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों को छह महीने का कॉन्ट्रैक्ट दिया है. कॉन्ट्रैक्ट में पैसे का नाम पर कुछ भी नहीं बढ़ाया गया है. वर्ल्ड कप सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली टीम के खिलाड़ियों को पुरानी दर से मैच फीस और तनख्वाह देने की शर्त है.

खिलाड़ियों से 12 अप्रैल तक दस्तखत करके कॉन्ट्रैक्ट जमा करने को कहा गया है. भ्रष्टाचार और स्पॉट फिक्सिंग के मामलों के सामने आने के बाद माना जा रहा था कि पीसीबी क्रिकेटरों का पैसा बढ़ाएगी. लेकिन बोर्ड ने अपनी तंगहाली का हवाला देते हुए ऐसा करने से इनकार किया है.

पाकिस्तान के एक अखबार ने दावा किया है कि पीसीबी ने कॉन्ट्रैक्ट के साथ आईसीसी का शपथ पत्र भी खिलाड़ियों को भेजा है. मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है, ''खिलाड़ियों के लिए आईसीसी के नियम और आईसीसी के भ्रष्टाचार निरोधी कानून का उर्दू में अनुवाद किया गया है.'' नियमावली वाले इस शपथ पत्र पर दस्तखत करने के बाद खिलाड़ी आईसीसी के प्रति भी सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे.

पाकिस्तान में पिछले दो साल से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं हुआ है. 2009 में लाहौर में श्रीलंकाई टीम पर हुए हमले के बाद पाकिस्तान में होने वाले सभी टूर्नामेंट अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिए गए. इस साल भी पाकिस्तान में कोई टूर्नामेंट नहीं है. इस वजह से पीसीबी को भारी नुकसान हुआ है.

पीसीबी और पाकिस्तानी खिलाड़ी चाहते हैं कि वे आईपीएल में खेलें लेकिन वहां भी दरवाजे बंद हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें