1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तानी खिलाड़ियों का भारतीय वीजा मंजूर

२५ फ़रवरी २०११

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने राहत की सांस ली है. उसके खिलाड़ियों की भारत यात्रा का रास्ता साफ हो गया है. वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी अब भारत में मैच खेलने जा सकेंगे. अब तक इस पर संदेह बना हुआ था.

तस्वीर: AP

शुक्रवार को पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग ने पाकिस्तानी टीम के वीजा को मंजूरी दे दी. अगर पाकिस्तान की टीम पहले दौर को पार कर जाती है तो उसे भारत में मैच खेलने होंगे. अगर टीम क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचती है तो उसे अहमदाबाद में एक मैच खेलना पड़ सकता है. इसके अलावा सेमीफाइनल और फाइनल मैच भी भारत में होने हैं.

मुंबई हमलों के बाद से पाकिस्तान और भारत के रिश्तों में तनाव है. इस वजह से पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए वीजा एक समस्या थी. पाकिस्तानी खिलाड़ी 2008 के बाद से भारतीय क्रिकेट लीग आईपीएल में भी नहीं खेल पाए हैं. इसीलिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूरी टीम और बोर्ड अधिकारियों के वीजा के लिए पहले ही अर्जी डाल दी थी.

बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया, "भारतीय उच्चायोग ने हमारी टीम के लिए वीजा को मंजूरी दे दी है. इसका मतलब है कि अगर हम अगले दौर में पहुंचते हैं तो हमें भारत में मैच खेलने में कोई दिक्कत नहीं होगी."

पाकिस्तानी टीम ने मुंबई हमलों के बाद से भारत में कोई मैच नहीं खेला है. हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आईसीसी और भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई पर दबाव बना रहा है कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंध फिर से शुरू किए जाएं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें