पाकिस्तानी तालिबान के कब्जे में दो विदेशी नागरिक
११ फ़रवरी २०१२
तालिबान के वरिष्ठ कमांडर से शनिवार को समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा, "मुल्तान से करीब एक महीना पहले अगवा किए गए दो एनजीओ कर्मचारी हमारे कब्जे में हैं. हमने अभी कोई मांग नहीं रखी है. दोनों की सेहत अच्छी है."
तालिबान ने कहा कि जर्मन और इतालवी नागरिक तहरीक ए तालिबान के कब्जे में हैं. तहरीक ए तालिबान अफगान तालिबान और अल कायदा से जुड़ा संगठन है. यह पाकिस्तान में सक्रिय है.
पाकिस्तान में हाल के समय में विदेशी नागरिकों के अपहरण के मामलों में तेजी आई है. जनवरी में सिंध में एक केन्याई नागरिक और उनके पाकिस्तानी ड्राइवर को अगवा किया गया. पांच जनवरी को क्वेटा में रेड क्रॉस के लिए काम कर रहे एक ब्रिटिश डॉक्टर का अपहरण हुआ. दिसंबर में अल कायदा ने लाहौर से अमेरिकी नागरिक वारेन वाइनस्टाइन को अगवा किया. जुलाई 2011 में बलूचिस्तान से स्विस दंपति को अगवा किया गया.
पश्चिमी देशों का मानना है कि अपहरण की यह वारदातें पाकिस्तान के हितों को प्रभावित करेंगी. लंबे समय के लिए निवेश करने की इच्छा रखने वाले विदेशी पाकिस्तान से दूर भागने लगे हैं. पाकिस्तान में बीते साल की आखिरी छमाही में विदेशी निवेश 37 फीसदी गिरा है.
पाकिस्तानी पंजाब प्रांत के पुलिस प्रमुख का कहना है कि विदेशी नागरिकों को फिरौती के लिए अगवा किया गया है. पाकिस्तान में आपराधिक गैंग अक्सर विदेशी कर्मचारियों को निशाना बनाते रहे हैं. हालांकि तालिबान के दावे के बाद अधिकारी अपने बयानों से मुंह फेर रहे हैं.
रिपोर्ट: रॉयटर्स/ओ सिंह
संपादन: आभा एम