1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

पाकिस्तानी मॉडल के हत्यारे भाई को उम्रकैद

२७ सितम्बर २०१९

पाकिस्तानी मॉडल और सोशल मीडिया सेलेब्रिटी कंदील बलोच की हत्या खुद उनके भाई ने की थी, जिसे अब अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. यह हत्या पाकिस्तान में ऑनर किलिंग के सबसे हाई प्रोफाइल मामलों में से एक रही है.

Qandeel Baloch
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/M. Jameel

पाकिस्तानी अदालत ने मोहम्मद वसीम को अपनी बहन और सोशल मीडिया स्टार कंदील बलोच की हत्या का दोषी पाया और उसे उम्रकैद की सजा सुनाई. हालांकि इस मामले में छह दूसरे आरोपियों को बरी कर दिया गया है जिनमें एक मौलवी मुफ्ती अब्दुल कवी और वसीम के दो अन्य भाई भी शामिल थे.

मुल्तान शहर में अदालत के फैसले के बाद कंदील के भाइयों के वकील सरदार महबूब ने कहा, "वसीम को उम्रकैद मिली है." मुफ्ती कवी के साथ असलम शाहीन, हक नवाज, अब्दुल बासित और मोहम्मद जफर हुसैन को अदालत ने बरी कर दिया. जब ये लोग अदालत से निकले तो उनके समर्थकों ने उन पर गुलाबों की पखुंड़िया बरसाईं. माना जा रहा है कि वसीम उम्रकैद की सजा के खिलाफ अपील करेगा.

2016 में कंदील की हत्या ने पाकिस्तान में ऑनर किलिंग और महिलाओं के अधिकारों को लेकर एक बड़ी बहस छेड़ी थी. इसके बाद ऑनर किलिंग से जुड़े कानून में भी बदलाव किया गया. पाकिस्तान में अकसर ऑनर किलिंग के मामले सामने आते हैं. इसके तहत किसी महिला को उसके परिवार वाले सिर्फ इस वजह से मार देते हैं कि उसने कुछ "अनैतिक" किया जिसकी वजह से परिवार की "बदनामी" हुई.

तस्वीर: Getty Images/AFP/SS Mirza

ऑनर किलिंग से जुड़े  कानून में बदलाव के बाद दोषी को उम्रकैद की सजा का प्रावधान किया गया. हालांकि यह तय करने का अधिकार जज को ही होगा कि क्या वाकई हत्या इज्जत के नाम पर की गई है. इसका मतलब है कि आरोपी हत्या की कोई और वजह बताकर उम्रकैद से बच सकता है.

वसीम और अन्य आरोपियों के लिए जिस तरह का समर्थन देखा गया है, उससे पता चलता है कि ऐसी हत्याओं को समाज में किस तरह की स्वीकार्यता है. वसीम की मां अनवर माई को भी अपने बेटे के बरी होने की उम्मीद थी. अदालत के फैसले से पहले उन्होंने कहा, "वह निर्दोष है. वह मेरी बेटी थी और यह मेरा बेटा है."

अहम बात यह है कि पुलिस हिरासत में लिए जाने के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस में वसीम ने सबके सामने अपनी बहन की हत्या की बात कबूली थी. वसीम के मुताबिक, कंदील ने सोशल मीडिया पर पोस्ट होने वाले अपने वीडियो और बयानों की वजह से  बलोच नाम को "बदनाम" किया था. वसीम ने कहा कि उसी ने अपनी बहन को मारा था क्योंकि उसका "व्यवहार बर्दाश्त के बाहर" हो रहा था.

कंदील को पाकिस्तान की किम करदाशियां कहा जाता था और सोशल मीडिया में मिली शोहरत के दम पर उन्होंने मॉडलिंग करियर बनाया. लेकिन उन्हें आलोचना भी खूब झेलनी पड़ी. उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए कपड़े उतारने की पेशकश भी की थी. अपने एक वीडियो में कंदील ने कहा कि वह "पाकिस्तानी समाज की रुढ़िवादी मानसिकता" को बदलना चाहती हैं.

पाकिस्तान में ऑनर किलिंग को लेकर इतनी बहस के बावजूद वहां हर साल 500 महिलाओं को इस तरह मार दिया जाता है. उनकी हत्या करने वाले उनके परिवार वाले ही होते हैं.

एके/एनआर (एपी, रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें