1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तानी रेंजर्स जवानों पर हत्या के आरोप तय

२९ जून २०११

पाकिस्तान में एक अदालत ने अर्धसैनिक बल के छह जवानों पर एक निहत्थे युवक की हत्या के आरोप तय किए हैं. पिछले दिनों कराची में एक युवक की सरेआम गोली मार कर हत्या कर दी गई, जिस पर देश में खासा रोष है.

Tote bei Anschlag auf UN in Islamabad Army Rangers secure the site around the United Nations World Food Programme (WFP) building where a suicide bomber killed two people, among them one foreigner and wounded six locals in Islamabad, Pakistan on 05 October 2009. The low-intensity blast occurred inside the building where around 70 WFP employees work. Smoke rises from the heavily fortified UN office, which was allegedly attacked by Taliban fighters. EPA/OLIVIER MATTHYS +++(c) dpa - Bildfunk+++
घेरे में पाकिस्तान रेंजर्सतस्वीर: picture-alliance/ dpa

इस घटना को बाकायदा एक टीवी चैनल के पत्रकार ने अपने कैमरे में कैद किया जो बाद में पाकिस्तान समेत दुनिया भर के टीवी चैनलों पर दिखाया गया. इस हत्या के बाद पाकिस्तानी सुरक्षा प्रतिष्ठान पर दबाव और बढ़ गया जो 2 मई को एबटाबाद में अमेरिकी सैन्य अभियान में अल कायदा नेता ओसामा बिन लादेन की हत्या के बाद शर्मिंदगी झेल रहा है.

बिन लादेन की मौत के बाद पाकिस्तानी सुरक्षा बलों को बार बार आतंकी हमलों में निशाना बनाया जा रहा है जिनमें कराची के नौसैनिक ठिकाने पर घातक हमला भी शामिल है. लेकिन कराची में युवक की हत्या के बाद मानवाधिकारों को लेकर पाकिस्तान की आलोचना तेज हो गई. राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की सरकार पर ताने कसे गए कि वह पुलिस और सैन्य बलों को नियंत्रित करने में नाकाम रही है. वैसे भी पाकिस्तान में शुरू से सेना का दबदबा रहा है.

वीडियो में दिखाया गया है कि पाकिस्तानी रेंजर्स के जवानों ने सरफराज शाह नाम के युवक पर गोलियां चलाई जबकि वह अपनी जिंदगी की भीख मांग रहा था. इस मामले में एक आम नागरिक पर भी मुकदमा चल रहा है. यही व्यक्ति सरफराज को पकड़ कर रेंजर्स जवावों के पास ले गया. फिर एक जवान ने उसे दो गोलियां मारीं. गोलियां लगने के बाद सरफराज जवानों से खुद को अस्पताल ले जाने की मिन्नतें करता रहा. लेकिन रेंजर्स जवान देखते रहे.

रेंजर्स जवान अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार करते हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें