1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'पाकिस्तान कश्मीर के न्यायिक हल की कोशिश करे'

३० जून २०११

पाकिस्तान के वरिष्ठ सेना जनरल खालिद शमीम वाईं ने कहा है कि कश्मीर मुद्दा जब तक नहीं सुलझता है, तब तक दक्षिण एशिया में अस्थिरता बनी रहेगी. इस समस्या के 'न्यायिक' हल के लिए पाकिस्तान को अपनी कोशिशें जारी रखनी होंगी.

तस्वीर: AP

संयुक्त सेना प्रमुख समिति के चेयरमैन जनरल शमीम वाईं ने कहा, "जब तक कश्मीर मुद्दे को लेकर एक समाधान नहीं ढूंढा जाता, तब तक इलाके को स्थिर करना मुश्किल है...इसलिए हमें कश्मीर विवाद को सुलझाने के लिए कुछ तौर तरीके ढूंढने होंगे क्योंकि वही यहां रह रहे लोगों के लिए और पूरे विश्व के लिए सही है."

हाल ही में पाकिस्तान और भारत के विदेश सचिवों के बीच इस्लामाबाद में मुलाकात हुई और कश्मीर को लेकर विवाद दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच बातचीत का केंद्र बना रहा.

भारतीय विदेश सचिव निरुपमा राव ने कहा कि कश्मीर जैसे मुद्दे को एक हिंसा रहित माहौल में ही सुलझाया जा सकता है और इसके लिए "उग्रवादी हिंसा और बंदूकों" की छाया से बाहर निकलना होगा.

दोनों देशों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि कश्मीर मामले में लगातार बातें चलती रहेंगी और एक शांतिपूर्वक हल के लिए दोनों देशों के बीच मतभेदों को कम करने होंगे और कुछ मुद्दों पर एकमत होना होगा.

जनरल वाईं ने यह भी कहा कि पाकिस्तान को क्षेत्रीय बदलावों के साथ साथ अपनी नीतियों में भी बदलाव लाने होंगे. उन्होंने कहा, "हमारे पड़ोस में हाल ही में बदलावों का एलान किया गया है और इसके भू रणनैतिक असर हो सकते हैं." हो सकता है कि जनरल वाईं का संकेत अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी की ओर हो.

जनरल वाईं पाकिस्तान सेना प्रमुख अशफाक कयानी के बाद दूसरे सबसे ऊंचे पद वाले अधिकारी हैं.

रिपोर्टः पीटीआई/एमजी

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें