1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान की जीत के लिए मंदिरों में विशेष पूजा

३० मार्च २०११

पाकिस्तान में वर्ल्ड कप सेमीफाइनल को लेकर जनता इस कदर उत्साहित हैं कि पाकिस्तान सरकार को सुरक्षा प्रबंध कड़े करने पड़े हैं ताकि लोग घरों में आराम से मैच देख सकें. स्कूल कॉलेजों की परीक्षाएं टाल दी गई हैं.

पाकिस्तानी कप्तान अफरीदीतस्वीर: picture alliance/dpa

पाकिस्तान में रहने वाले हिंदुओं ने पाक टीम की जीत के लिए कई मंदिरों में खास पूजा का आयोजन किया है. स्नूकर चैंपियन नवीन परवानी ने कहा, "कराची और सिंध में बाकी जगहों पर ज्यादातर मंदिरों में विशेष पूजा हुई. हम भले ही हिंदू हों पर हम भारतीय नहीं हैं और हम चाहते हैं कि हमारा देश मैच जीते."

पाकिस्तान में संघीय सरकार ने आधे दिन की छुट्टी का एलान किया है ताकि लोग घरों में बैठकर मैच देख सकें और किसी तरह का हंगामा न हो. बुधवार को सभी सरकारी और अर्ध सरकारी संस्थाएं दिन में 12 बजे से बंद रहेंगी.

सिंध में दीवानगी

सिंध प्रांत में तो पूरे दिन की छुट्टी का एलान किया गया है. असेंबली की डिप्टी स्पीकर निसार खुहरो ने बताया, "बुधवार को असेंबली का सत्र होना था लेकिन मैच की वजह से उसे एक दिन के लिए टाल दिया गया है."

कई कॉलेज और यूनिवर्सिटियों में बुधवार को होने वाली परीक्षाओं को भी टाल दिया गया है ताकि छात्र मोहाली में हो रहा भारत और पाकिस्तान का सेमीफाइनल मैच देख सकें. कई क्लब, शिक्षण संस्थाएं, कंपिनयां, रेस्त्रां और होटल अपने यहां बड़ी स्क्रीनों पर मैच दिखा रहे हैं. एक सरकारी अधिकारी ने कहा, "मैच में लोगों की दिलचस्पी इतनी ज्यादा है कि अगर छुट्टी न की जाती तो ज्यादातर लोग दफ्तरों से गायब रहते."

चूंकि पाकिस्तान के कई हिस्सों में बिजली की सप्लाई एक बड़ी समस्या है इसलिए सरकार ने बिजली कंपनियों को खास निर्देश जारी किए हैं कि मैच के दौरान बिजली न काटी जाए. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि लोग शांति से मैच देखें.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें